Career Tips: पेंटिंग में भी बना सकती हैं करियर, यहां जानें स्कोप से लेकर नौकरी तक की पूरी डिटेल्स

Painting Career Tips: अगर आप पेंटिंग करने में इंटरेस्टेड हैं और इसमें करियर बनाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ करियर से जुड़ी टिप्स बताने वाले हैं। 

drawing and painting jobs

Painting Career Tips: बदलते समय के साथ लोगों के सोच और विचार में भी काफी बदलाव आया है। बात करियर की करें तो अब सिर्फ कॉमर्स या साइंस जैसे स्ट्रीम ही नहीं हैं। कई ऐसे स्किल के आधार पर भी नौकरियां हैं, जिसे आप सेलेक्ट कर सकती हैं। आज के दौर में लोग स्टीरियोटाइप को तोड़कर अपने पैशन को ही प्रोफेशन बना रहे हैं। लेकिन, इसके लिए अपने स्किल और इंटरेस्ट एरिया को जानना बेहद जरुरी है। अगर आपको कला के क्षेत्र में रुचि और आप पेंटिंग भी काफी अच्छी कर लेती हैं, तो आप इसे अपना करियर बना सकती हैं। पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला के अलावा अन्य कला में भी आप अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ करियर बना सकती हैं।

पेंटिंग में कर सकती हैं ये कोर्स(Painting Courses Details)

best career advice for young

पेंटिंग में करियर बनाने के लिए आप बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, बीएफए पेंटिंग, बीएफए एप्लाइड आर्ट्स, बीए इन पेंटिंग, बीए इन विजुअल आर्ट्स, एमएफए, एमए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग और डिप्लोमा इन पेंटिंग का कोर्स कर सकती हैं। इसके बाद, आप पेंटर, क्राफ्ट आर्टिस्ट, आर्ट डायरेक्टर, आर्ट कंजरवेटरआर्ट, विजुअलाइजेशन प्रोफेशनल, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, आर्ट प्रोफेशनल, इलेस्ट्रेटेर, डिजिटल डिज़ाइनर, डनेपनउ, आर्ट रेस्टोरेशन स्पेसलिस्ट, मुरलिस्ट पेंटर, कॉमिक आर्टिस्ट, एंटीरियर डिज़ाइनर आदि की जॉब प्रोफाइल पा सकती हैं।

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट में करियर (Career In Bachelor Of Fine Art)

How to make career in Painting

यह एक ऐसा स्कोप है, जहां पर छात्रों को बीएफए कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी मिल जाती है। आप ये कोर्स करने के बाद बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स एडवरटाइजिंग कम्पनी, आर्ट स्टूडियोज, बाउटिकेस जैसी जगहों पर जॉब कर सकती हैं। आज के समय में बैचलर ऑफ फाइन आर्टस का क्रेज काफी बढ़ गया है। यही नहीं, आपकी अच्छी पेंटिग्स लाखों-करोड़ो रुपए में भी बिक सकती हैं। इससे कलाकारों को अपना आर्ट निखारने का मौका मिलने के साथ-साथ फायदा भी मिल रहा है। आप चाहें तो इसमें एमए करके रिसर्च को भी सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके बाद, आप किसी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में टीचर की नौकरी पा सकती हैं।(इन 5 तरीकों को अपनाकर किसी भी भाषा को सीखें)

इसे भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2024: खेलने से लेकर सोने तक पढ़ाई में करें ये रुटीन शामिल, प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को दिए 10 सक्सेस मंत्र

पेंटिंग की कोर्सेज के लिए टॉप कॉलेज

Painting and Fine Arts Career

कई सारी कॉलेज हैं, जो पेंटिंग का कोर्स करवाते हैं। इनमें जामिया मिलिया इस्लामिया, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, कॉलेज ऑफ आर्ट्स दिल्ली(दिल्ली विश्वविद्यालय), यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ आदि शामिल हैं।(नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो आज ही फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स)

इसे भी पढ़ें: Success Mantra: जीवन में सफलता दिलाएंगी फिजिक्स-साईकोलॉजी के ये 5 मशहूर लॉ

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP