Pariksha Pe Charcha 2024: खेलने से लेकर सोने तक पढ़ाई में करें ये रुटीन शामिल, प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को दिए 10 सक्सेस मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर स्टूडेंट्स को कई तरह के टिप्स दिए। जानिए क्या है वो सक्सेस मंत्र। 

Pariksha Pe Charcha  pm modi tips

Pariksha Pe Charcha 2024: बिते दिन दिल्ली के आईटीओ स्थित भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के स्कूल व साक्षरता विभाग की ओर से किया जाता है। इस बार यह सेशन परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण था। इस कार्यक्रम में छात्रों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए कई सारे टिप्स भी दिए। आइए उनके बारे में जान लेते हैं।

परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने दिए 10 टिप्स?

pm modi study tips

  • पीएम मोदी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच खेलना भी जरुरी है। साथ ही, स्वास्थ्य का ख्याल भी रखें।
  • कम से कम समय मोबाइल पर बिताएं। इससे समय बर्बाद होता है। साथ ही परीक्षा के समय देर रात तक पढ़ाई करने से बचें और नींद पूरी लें। अन्यथा तनाव बढ़ सकता है।
  • परीक्षा के समय खानपान पर भी ध्यान देना जरुरी है। संतुलित आहार लेने के साथ रोजाना योग भी करें। इससे तनाव कम होगा।(इन 5 तरीकों को अपनाकर किसी भी भाषा को सीखें)
  • परीक्षा के समय आपका पहला काम है सवालों को पूरा ध्यान से पढ़ना। इसके बाद देखें कि किस प्रश्न में कितना समय लगेगा। उसी हिसाब से प्रश्नों को हल करें।
  • एग्जाम से पहले रोजाना लिखने के प्रैक्टिस करें। ताकि परीक्षा में सारे सवालों के जवाब आप समय रहते दे सकें।
pm modi exam tips in hindi
  • पीएम नारेंद्र मोदी ने छात्रों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि करियर को दूसरे की सलाह से न चुनें। इसका फैसला आप खुद लें और अपने आप पर भरोसा रखें।
  • परीक्षा के दौरान किसे पेपर पहले मिला और किसे बाद में आदि फिजूल की बातों में समय बर्बाद न करें। इसकी जगह अपने पेपर को ध्यान से पढ़ें और उसे हल करने पर फोकस करें।
  • परीक्षा में आपको किसी और से नहीं बल्कि खुद से कंपटीशन करना चाहिए। जब आप आपने आप से कंपटीशन करेंगे तो ही परीक्षा में अच्छे नंबर ला पाएंगे।
  • पीएम मोदी ने इस दौरान अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा कि बच्चों पर कभी दवाब नहीं डालना चाहिए। उन्हें अपने हिसाब से परीक्षा देने दें।(करियर डेवलपमेंट टिप्स)
  • इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने टीचर्स को कहा कि आपको बच्‍चों से घुल मिलकर रहना चाहिए। ताकि क्‍लास में अच्छा माहौल बना रहे और बच्‍चे आपसे खुलकर सवाल कर सकें।

इसे भी पढ़ें: CCTV मॉनिटरिंग से लेकर वीडियोग्राफी तक परीक्षा में टाइट रहेगी सिक्युरिटी, बिहार बोर्ड ने जारी की गाइडलाइंस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP