Bihar Board Exam: CCTV मॉनिटरिंग से लेकर वीडियोग्राफी तक परीक्षा में टाइट रहेगी सिक्युरिटी, बिहार बोर्ड ने जारी की गाइडलाइंस

BSEB Guidelines 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। यहां से परीक्षार्थी नोट कर सकते हैं सारी डिटेल्स।

bseb bihar board exam  Guidelines

Bihar Board Exam 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके अनुसार, एग्जाम सेंटर पर प्रवेश करने से पहले सभी परीक्षार्थियों की दो फेज में चेकिंग की जाएगी। साथ ही CCTV कैमरे से मॉनिटरिंग और वीडियोग्राफी भी होगी। बता दें, 1 फरवरी 2024 से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में, परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए यहां बताए गए गाइडलाइंस को जानना बेहद जरूरी है।

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं, मैट्रिक यानी 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेंगी। इस परीक्षा के लिए सिक्युरिटी एक दम टाइट रखी गई है। परीक्षार्थियों की पहले गेट पर और फिर दूसरा परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले तलाशी ली जाएगी।

परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचे सेंटर

bihar board exam

जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, आपको 9:30 से शुरू हो रही परीक्षा के लिए 30 मिनट पहले यानी 9 बजे ही सेंटर पर पहुंच जाना है। वहीं, अगर आपकी परीक्षा सेकंड सिफ्ट यानी 2 बजे से होनी है तो आपको 1:30 बजे ही परीक्षा केंद्र पर चले जाना होगा। ज्यादा देर होने पर आपको एंट्र्री लेने में दिक्कत हो सकती है।(विदेश में शिक्षा हासिल करने के अलावा भारत में रिसर्च करने का मौका दे रही हैं ये स्कॉलरशिप)

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

bihar board exam guidlines

बीएसईबी ने बिहार बोर्ड एग्जाम 2024 की गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया कि परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही बच्चों की वीडियोग्राफी भी की जाएगी, ताकि वो कैसे एग्जाम दे रहे हैं, उस पर नजर रखी जा सके।(स्टडी लोन लेते समय ध्यान रखें ये बात)

इसे भी पढ़ें: पहले प्रयास में क्लियर करना चाहते हैं UPSC, फॉलो करें सृष्टि जयंत देशमुख के सीक्रेट टिप्स

एग्जाम में नहीं ले जा सकते ये चीजें

bseb bihar board th or th exam  Guidelines

गाइडलाइंस के अनुसार, परीक्षा में जरुरी दस्तावेजों के अलावा एक्स्ट्रा कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं। एग्जामिनेशन हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि नहीं ले जा सकते हैं। परीक्षा हॉल में सिर्फ आपको एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल चीजों को ही अपने साथ अंदर ले जाना है। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के अलावा पर्यवेक्षक और अन्य कर्मियों को भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए जरूर शामिल करें ये 5 बातें, मिलेगी कामयाबी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करेंImage credit: Freepik, Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP