Success Mantra: लाइफ में सक्सेजफुल होने के लिए यूं तो कोई स्पेशल फॉर्मूला नहीं होता है। लेकिन, फिजिक्स और साईकोलॉजी में कई सारे ऐसे भी लॉ मौजूद हैं जिनसे आपको गोल अचीव करने में मदद मिल सकती है। इन लॉ से आपको जीवन में निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ेगी और मानसिक ऊर्जा में भी पॉजिटिव विस्तार होगा। यही नहीं, इस लॉ की मदद से आपके पढ़ाई-लिखाई की कैपेसिटी में भी इजाफा होगा और जीवन में सफलता भी हासिल होगी। तो चलिए जानते हैं साईकोलॉजी के इन मशहूर लॉ के बारे में।
किडलिन लॉ
आपने यूं तो कई सारे नियम पढ़े होंगे लेकिन लाइफ में गोल अचीव करने के लिए कुछ प्रैक्टिकल नियम जरुर जानने चाहिए। इन्हीं में से एक है किडलिन लॉ, जो आपको जीवन में सफलता दिलाने में मददगार हो सकता है। इस नियम के अनुसार, जब आप किसी समस्या को लिख देते हैं तो वो लगभग आधी खत्म हो जाती है। इसका मतलब ये है कि अगर आपको पढ़ाई के दौरान कोई चीज याद नहीं होती तो आप इसे अपनी नोटबुक में जरुर लिख लें। ऐसे करने से टॉपिक को समझना आसान हो जाता है।
फॉकलैंड लॉ
यह मनोविज्ञान से जुड़ा एक खास लॉ है, जिसका मतलब है- अपनी एनर्जी को व्यर्थ में बेकार ना करें। यानी इस लॉ के मुताबिक यह बताया जाता है कि जब आपको निर्णय लेने की जरुरत नहीं है तो बेकार में किसी भी चीज का निर्णय न लें। इससे ज्यादा जरुरी है कि आप अपनी एनर्जी को काम की चीजों में लगाएं, जो आपके लिए ज्यादा महत्व रखता हो।
विल्सन लॉ
ये लॉ उन सभी पर लागू होता है, जो जीवन में कामयाब होने की चाह रखते हैं। दरअसल, इस लॉ का मतलब है कि आपका ज्ञान, स्किल और आपकी बुद्धिमानी ही आपको हमेशा आगे ले जाएगी। इसलिए आपको हमेशा कुछ सीखने और मेहनत करने पर ध्यान देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- चेक रिपब्लिक में स्टूडेंट्स को मिल सकती है स्कॉलरशिप, हर महीने 48 हजार रुपये लेकर पढ़ने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
मर्फी लॉ
ये लॉ खासकर फिजिक्स से जुड़ा है। लेकिन, साईकोलॉजी में भी इसका खास मतलब है। मनोविज्ञान के अनुसार, ये लॉ आपको बताता है कि खुद को कई बार निगेटिव रिजल्ट के लिए तैयार रखना चाहिए। यह नियम आपको लाइफ में आगे बढ़ना सिखाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों