आजकल हमारी यादों का सहारा हमारा स्मार्टफोन हो गया है और इस तरह की तस्वीरें उसमें सेव रहती हैं कि कई बार हमें लगता है कि ये बस किसी फिल्म की तरह ही चलती रहें। यकीनन अपनी तस्वीरों को किसी फिल्म की तरह देखना अच्छा लगता होगा, लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता होता कि वो अपनी तस्वीरों को किस तरह से वीडियो में तब्दील करें।
वैसे तो आजकल कई एप्स गूगल प्ले और एप्पल स्टोर में मौजूद हैं जो ये काम बखूबी कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने एंड्रॉइड फोन में बाय डिफॉल्ट इस फीचर का आनंद ले सकते हैं? दरअसल, एंड्रॉयड फोन्स में ये सुविधा गूगल फोटोज एप के जरिए मिलती है जो अब एंड्रॉइड के सभी नए वर्जन में आने लगा है।
गूगल फोटोज एप का इस्तेमाल शायद आप ज्यादा ना करते हों, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस ऐप की मदद से आप सिर्फ फोटोज से वीडियो ही नहीं बल्कि एनिमेशन भी बना सकते हैं? हम आज आपको इन सभी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आपका स्मार्टफोन कहीं हैक तो नहीं हुआ? इन 6 तरीकों से लगाएं पता
अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप वीडियो नहीं बना पाएंगे। पुराने फोन में आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं और उससे कई फोटो एडिटिंग एप्स डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप ऑनलाइन वीडियो एडिटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप जो भी मोड इस्तेमाल करें पहले ध्यान रखें कि वो मोड सेफ हो। हम आपको इसलिए गूगल की तरफ से फोटोज के बारे में ही बता रहे हैं।
एक बार आपका वीडियो बन गया तो उसे एडिट करने के लिए आपको अपनी मूवी को सिलेक्ट कर एडिट ऑप्शन चुनना होगा। इसमें आप ये सारे ऑप्शन कर सकते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- iPhone 13 और 13 PRO: जानें इस बार क्या है नया और कितनी है कीमत
अगर आपने गैलरी में से फोटोज डिलीट भी कर दी हैं तो भी आपकी मूवीज में वो फोटोज रहेंगी। वो सिर्फ तभी हटेंगी जब आपको खुद उन्हें वीडियो में से एडिट करना हो।
आप इसी एप के जरिए एनिमेशन और कोलाज भी बना सकते हैं। आपको सेम प्रोसेस ही फॉलो करना होगा बस जब Create New का ऑप्शन चुनें तो Animation या Collage का ही ऑप्शन चुनना है। इनमें आपको वैसे ही गैलरी से फोटोज चुनकर अपने हिसाब से इंस्ट्रक्शन फॉलो करने हैं।
ये दोनों ही प्रोसेस काफी आसान हैं और आपको इन्हें करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आप एक बार जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी के सोशल मीडिया पेज पर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Photo Credit: Techpp/Shutterstock/Techadvisor
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।