'कुछ महीने पहले ही मुझसे ही लैपटॉप का डाटा डिलीट हो गया था। फिर मैंने एक दो जगह पढ़ा और यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखा। पढ़ने और वीडियो देखने के बाद लगा कि अगर लैपटॉप का डाटा डिलीट हो गया है, तो घर पर ही आसानी से उसे रिकवर किया जा सकता है'। आपको बता दें कि ये शब्द मेरे एक मित्र की है। खैर, अक्सर देखा जाता है कि कई लोग लैपटॉप से डाटा डिलिट कर देते हैं, या फिर गलती से डिलिट हो जाता है और बाद में मालूम चलता है कि डिलीट हुआ डाटा बेहद ही जरूरत। ऐसे में परेशानी बहुत अधिक बढ़ जाती है।
लेकिन, इस लेख को पढ़ने के बाद परेशानी बढ़ेगी नहीं बल्कि, आसानी से कम हो जाएगी। क्योंकि, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
रीसायकल बिन का करें उपयोग
सिस्टम या फिर लैपटॉप में डिलीट किसी भी फाइल को रिकवर करने के लिए सबसे आसान तरीका है रीसायकल बिन का इस्तेमाल। इसके इस्तेमाल से कुछ ही देर में डिलीट हुए फाइल, फोटो आदि अपने आप फ्रंट स्क्रीन पर दिखाई देने लगते हैं। इसके लिए आप मई कंप्यूटर या मई लैपटॉप पर जाए। मई कंप्यूटरक्लिक करने के बाद आपको रीसायकल बिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। ध्यान रहे हैं डिलीट हुए फाइल को सेलेक्ट करने के बाद ही रीसायकल बिन ऑप्शन को क्लिक करना है। थोड़ी देर बाद फाइल अपने आप रिकवर हो जाता है। कई बार रीसायकल बिन टॉप स्क्रीन पर ही रहता है।
इसे भी पढ़ें:अगर कुछ ही दिनों में बढ़ाने हैं यूट्यूब यूजर्स, तो आप भी अपनाएं ये टिप्स
सिस्टम रिस्टोर ऑप्शन का करें इस्तेमाल
कई बार सिस्टम को रिस्टोर करने पर पर भी डिलीट फाइल को रिकवर करने के किशिश किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप मई कंप्यूटर पर जाये। मई कंप्यूटर पर जाने के बाद प्रॉपर्टीज को खोले। खोलने के बाद आपको सिस्टम प्रोटक्शन पर क्लिक करने के बाद कॉन्फ़िगर पर क्लिक करें। इसके बाद आप रिस्टोर सिस्टम सेटिंग कर क्लिक करें। कई बार इस माध्यम से भी डिलीट फाइल रिकवर हो जाते हैं। हालांकि, कई बार ये टिप्स काम भी नहीं करता है, क्योंकि परमानेंट फाइल को रिकवर करना मुश्किल होता है।(इन टिप्स की मदद से करें रिकवर Gmail का पासवर्ड)
इसे भी पढ़ें:क्या आपका फोन चार्जर भी बार-बार होता है डैमेज? ये हैक्स आजमाकर बचाएं फोन चार्जर
सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें
अगर रीसायकल बिन और सिस्टम रिस्टोर के माध्यम से डिलीट फाइल रिकवर नहीं हो रहा है, तो आप डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर सर्च करके देख भी सकते हैं कि लैपटॉप से हुए डिलीट डाटा को रिकवर करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जा सकता है। (मोबाइल को हैकर्स से बचाने के लिए टिप्स) गूगल से डाउनलोड करके आप आसानी से किसी भी डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते हैं। डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए किसी दुकान का भी रुख कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों