ऐसा शायद ही कोई होगा जो बिना फोन चार्जर के घर से निकलता होगा। कहीं ट्रैवल करते समय हम अपने फोनों में ही लगे रहते हैं, जिसकी वजह से बैटरी कम हो जाती है। कुछ लोग पावर बैंक अपने साथ जरूर रखते हैं। मगर आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो चार्जर रखना ही प्रिफर करते हैं। इसी चक्कर में ऐसा हो जाता है कि हमारे चार्जर टूट जाते हैं। फोन से पहले अक्सर केबल्स खराब हो जाती हैं। इस वजह से आप भी अपने फोन चार्जर के बार-बार टूने को लेकर परेशान होंगी। तो फिऱ कैसे अपने चार्जर को खराब होने से रोका जाए। जानिए ऐसी ही कुछ टिप्स और ट्रिक्स जिन्हें आजमाकर आप अपने चार्जर को डैमेज होने से बचा सकेंगी।
आप अपनी केबल के लिए बाजार में मिलने वाले केबल प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी केबल को फोल्ड करने के बाद केबल प्रोटेक्टर से उसे पिन कर दीजिए और बैग में रख लीजिए। इससे आपकी केबल एकदम सुरक्षित रहेगी। कई बार बैग में केबल उलझती हैं, जिसे अनजाने में बैग से निकालते वक्त केबल में स्ट्रेच आ जाते हैं। ऐसा न हो उसके लिए केबल प्रोटेक्टर अच्छी चीज है।
अगर आप केबल प्रोटेक्टर नहीं खरीदना चाहती हैं, तो कोई बात नहीं। इसके बदले आप अपनी केबल को कवर कर सकती हैं। घर पर ही पड़े किसी धागे या ऊन की मदद से आप केबल के लिए कवर बना सकती हैं। और फिर उसे अपने केबल पर लपेट दीजिए। यह आपके केबल को मुड़ने से प्रोटेक्ट करेगा। बार-बार मुड़ने की वजह से पहले जो केबल टूट जाती थी, अब ऐसा नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें :जानिए टेक्नो मल्टीटास्किंग किस तरह दिमाग पर करती है बुरा असर
यह सबसे आसान और अच्छा उपाय है। आजकल कई स्मार्टफोन्स के साथ स्मार्ट चार्जर भी बाजारों में उपलब्ध हैं। इनमें केबल का कोई प्रोब्लम नहीं होता। इन चार्जर से फोन बहुत जल्दी चार्ज होता है। कई ब्रैंड्स ने अपने वायरलेस चार्ज निकाले हैं, जिनमें फास्ट चार्जिंग फीचर्स हैं, आप चाहें तो इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर कहीं बाहर जाना हो, तो पावर बैंक तो है ही।
इसे भी पढ़ें :टेक्नोलॉजी के कारण हो रहा है स्ट्रेस तो इन आसान टिप्स की मदद से खुद को करें रिलैक्स
चार्जिंग डॉक भी स्मार्ट चार्जर की तरह है। आप अपने फोन को चार्जिंग डॉक पर रखिए और बस हो गया फोन चार्ज। इसमें भी केबल का कोई झंझट नहीं है। और जब केबल का झंझट नहीं तो आपको चार्जर की वायर टूटने का भी डर नहीं रहेगा। यह कॉम्पैक्ट होता है और इसे भी अपने साथ रखना आसान है। ऑनलाइन या मार्केट में यह चार्जिंग डॉक आसानी से उपलब्ध होंगे।
अक्सर चार्जर केबल तभी खराब होती है जब आप उसे बेतरतीब तरीके से रखती हैं या फिर खींचती हैं। आपकी केबल लंबे समय तक चले इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी कॉर्ड्स को सही तरीके से पकड़ें। ध्यान रखें कि केबल को प्लग सहित पकड़ें, ताकि प्रेशर कमजोर हिस्सों पर न पड़ें। इससे आपकी केबल पर किसी तरह का खिंचाव नहीं होगा और आपकी केबल लंबे समय तक ठीक रहेगी।
आपके पास पुराने पेन तो पड़े होंगे, जिनका इस्तेमाल अब नहीं होता होगा। आप ऐसे पेन से स्प्रिंग निकल कर अपने कॉर्ड के शुरुआती हिस्सों पर लगा सकती हैं। यही हिस्से कमजोर होते हैं, जो खींचा तानी में अक्सर टूट जाते हैं। इसके अलावा आप इसे सेक्योर करने के लिए इस पर टेप भी लगा सकती हैं। इससे भी आपकी केबल एकदम सुरक्षित रहेगी और लंबे समय तक चलेगी।
अगर आपको ऐसे और रोचक हैक्स जानने हैं, तो जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ। साथ यह आर्टिकल पसंद आय़ा हो तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें।
Image credit- freepik and unsplash images
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।