Instagram पर 1K फॉलोअर्स के लिए आजमाएं ये इंटरेस्टिंग टिप्स, नहीं होगा एक भी रुपया खर्च

बिना पैसे खर्च किए अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 1K तक बढ़ाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से आप अपने काम को आसान बना सकती हैं। 

how to get your first k followers on instagram

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां आप दोस्तों के साथ चैट करने के साथ-साथ उनके साथ वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। इसकी मदद से अब कई लोग आसानी से इंफ्लुएंसर बन रहे हैं। ऐसे में, इंस्टाग्राम अपने टैलेंट को शो करने का एक बेस्ट ऑप्शन हो गया है। इतना ही नहीं, आजकल लोग इसके माध्यम से रील शेयर करके ऑनलाइन अर्निंग भी कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर फेमस होना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए वीडियो पर अच्छे लाइक और व्यू होने चाहिए। अच्छे व्यूज पाने के लिए जरूरी है कि आपके फॉलोअर्स की संख्या भी अधिक हो। ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की शौकीन हैं और 1K यानी एक हजार फॉलोअर्स पाना हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर आकर्षक प्रोफाइल बनाएं

how to get k followers on instagram

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते वक्त ध्यान रखें कि आपकी अच्छी प्रोफाइल तस्वीर हो। साथ ही, इसके बायो को भी अट्रैक्टिव बनाएं, जिससे लोगों को आपके व्यक्तित्व के बारे में पता चले। अपने बायो में कुछ कीवर्ड जरूर शामिल करें, ताकि लोग आपको आसानी से खोज सकें। अपनी वेबसाइट या किसी अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक भी इस अकाउंट के साथ जोड़ दें।

हाई क्वालिटी वीडियो को करें पोस्ट

इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स तभी बढ़ेंगे, जब आप ऐसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करेंगे, जो लोगों को दिलचस्प लगे। इसके माध्यम से आप कई तरह के पोस्ट कर सकते हैं, जैसे कि फोटो, वीडियो, स्टोरीज, लाइव वीडियो आदि। अपनी पोस्ट पर कैप्शन और हैशटैग जरूर डालें।

नियमित रूप से करें इंस्टाग्राम पर पोस्ट

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल की इंगेजमेंट बढ़ानी होगी। इसके लिए आप अपने दर्शकों को नियमित रूप से नई-नई स्टोरी पोस्ट करके इंप्रेस कर सकते हैं। नियमित रूप से पोस्ट करने के लिए आप एक पोस्टिंग शेड्यूल बनाकर उस पर टिके रह सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इंस्टाग्राम पर 100K व्यूज पाने के लिए जरूर फॉलो करें ये अमेजिंग टिप्स

इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर के साथ जुड़ें

Instagram interesting tips and tricks

अपनी पोस्ट की रीच बढ़ाने और 1K फॉलोअर्स पाने के लिए आप इंफ्लुएंसर के साथ जुड़कर उनकी पोस्ट पर लाइक, कमेंट आदि कर सकते हैं। इसके अलावा, उनके साथ बातचीत करके उनसे दोस्ती कर सकते हैं। ऐसे में, जब वह इंसान आपको फॉलो करेगा, तो उनके फॉलोअर्स भी आपकी प्रोफाइल पर विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इंस्टाग्राम पर चाहते हैं अपना प्रोफेशनल अकाउंट? फ्री में ऐसे बनाएं हाइलाइट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP