herzindagi
How to save WhatsApp chat as text file

वॉट्सऐप चैट को फाइल फॉर्मेट में करना चाहते हैं शेयर, अपनाएं ये आसान ट्रिक

क्या आप वॉट्सऐप पर आने वाले जरूरी मैसेज को हमेशा के लिए सेव रखना चाहते हैं, तो आपको बता दें अब आप वॉट्सऐप मैसेज को फाइल फॉर्मेट में क्रिएट कर शेयर कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 16:19 IST

टेक्नोलॉजी के दौर में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण अंग बन गया है इसकी मदद से किसी भी काम को कर पाना थोड़ा मुश्किल है। आज के समय बच्चों के होमवर्क से लेकर बिजनेस और ऑफिस सभी मैसेज वाट्सएप पर आते हैं। वॉट्सऐप किसी भी मैसेज, फोटो और वीडियो को भेजने का एक आसान साधन है। ऐसे में वॉट्सऐप कंपनी की तरह से समय-समय पर इसमें बदलाव किया जाता है। पेमेंट से लेकर डॉक्टर के पर्चे को पढ़ने तक का काम वॉट्सऐप की मदद से आसानी से हो जाता है।

कई बार वॉट्सऐप पर कई ऐसे मैसेज या किसी जरूरी इंसान से बात होती है जिसे हम हमेशा के लिए सेव करना चाहते हैं ताकि उसे कभी भी काम पड़ने पर देख सकें। इस लेख में आज हम आपको वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चैट को पीडीएफ फॉर्म में कन्वर्ट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप की जरूरी चैट को इस तरह से करें फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट

How do I convert WhatsApp chat pdf

इंटरनेट असुविधा व वॉट्सऐप के लॉगआउट होने से पुरानी चैट्स डिलीट हो जाती है। ऐसे में अगर कोई महत्वपूर्ण चैट डिलीट हो जाती है तो उसके लिए काफी पछतावा होता है। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो जरूरी चैट्स को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं। चैट को पीडीएफ फॉर्मेट में बदलने के नीचे दिए गए प्रोसेस में बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, जानें कैसे?

  • चैट को फाइल फॉर्मेट में बनाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें।
  • अब आप उस चैट पर जाएं जिसे आप पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
  • चैट पर जाने के बाद टॉप राइट कार्नर पर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद  More वाले ऑप्शन पर टैप करें। 
  • इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपके सामने Export Chat लिखा आएगा।
  • अब आप सामने .txt फाइल को सेव या शेयर करने का ऑप्शन आएगा। 
  • आप इस चैट को चाहे तो google drive में सेव कर ले या फिर email, Whatsapp के जरिये खुद से शेयर कर लें।
  • इस टेक्स्ट फाइल को मोबाइल में डाउनलोड कर WPS office की मदद से खोल लें।
  • WPS office में टेक्स्ट फाइल ओपन करके आप नीचे दिए गए टूल ऑप्शन की मदद से विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप एक्सपोर्ट पीडीएफ टैब पर क्लिक कर लोकेशन सिलेक्ट कर इसे सेव कर लें।
  • इस तरह से आप किसी भी चैट को पीडीएफ फाइल में कंवर्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, मैसेज पढ़ने के लिए नहीं करना होगा स्क्रॉल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।