पैन कार्ड का इस्तेमाल भारत में बहुत कॉमन हो चुका है। आज सरकारी हो या गैर सरकारी काई कामों के लिए पैन कार्ड को कंपलसरी कर दिया गया है। जिस कारण भारत में कई प्रकार के पैन कार्ड जारी किए जाते हैं। पैन कार्ड मुख्य तीन तरह के बनाए जाते हैं, जैसे कि पर्सन, कंपनी द्वारा बनवाया गया और एनाराई पैन कार्ड। व्यक्ति का जरूरतों के हिसाब से पैन कार्ड बनवाए जाते हैं। आपको बता दें कि सभी पैन कार्ड एनएसडीएल और UTIITSL के द्वारा जारी किए जाते हैं।
हालांकि कुछ सालों पहले तक पैन कार्ड बेहद कम लोगों के पास हुआ करता था, मगर आज पैन कार्ड का होना बहुत सामान्य सी बात है। जैसे-जैसे पैन कार्ड का इस्तेमाल सामान्य हो रहा है वैसे ही इसमें फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे। कुछ समय से जाली यानी नकली पैन कार्ड बनने के मामले सामने हैं, ऐसे में ये जानना जरूरी होता है कि क्या आपका पैन कार्ड असली है?
यह जानने के लिए सबसे पहले आपको पैन कार्ड को चेक करने का तरीका पता होना चाहिए। तो आइए जानते हैं किस तरह से आप पैन कार्ड को चेक कर सकते हैं-
कुछ समय से कई पैन कार्ड के जाली होने के मामले सामने आने लगे हैं। जिस कारण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड लगाना भी शुरू कर दिया है, ताकि धांधली के मामले ना हो सकें। इस तरह के क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड साल 2018 के बाद से मिलने लगे हैं। इसलिए पैन कार्ड की असलियत चेक करने का पहला स्टेप यही है कि आप देखें कि क्या आपके पैन कार्ड में वो क्यूआर कोड दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-जागरूक उपभोक्ता बनना चाहते हैं तो जानिए अपने ये खास कंज्यूमर राइट्स
क्यूआर कोड जिसे इनहैंस क्विक रिस्पॉन्स कोड के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इस क्यूआर कोड के अंदर आपकी जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर और माता-पिता का नाम दिया गया होता है, वहीं अगर आप किसी कंपनी से जुड़े हुए होते हैं तो उसकी भी जानकारियां आपके क्यूआर कोड पर दी गई होती हैं, इस तरह के क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड के आने से फ्रॉड के चांस ना बराबर हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-इन आसान तरीकों से घर बैठे करें अपना मेट्रो कार्ड रीचार्ज
तो ये कुछ स्टेप्स जिनकी मदद से आप पैन कार्ड के असली या नकली होने का पता लगा सकती हैं। आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- savory tales.com, paytm.com andblogspot.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।