ऑफिस काम से लेकर पर्सनल काम को करने के लिए हम सभी जीमेल अकाउंट का उपयोग करते हैं। इसके अलावा आज के समय स्कूल, कॉलेज का भी काम के लिए भी जीमेल का इस्तेमाल जरूर करते हैं। ऐसे में अक्सर लोग अपने पर्सनल फोन और सिस्टम के अलावा किसी अन्य लैपटॉप, कंप्यूटर पर इसे लॉगइन करना पड़ जाता है। लेकिन काम करने के बाद उसे लॉग आउट और जीमेल को रिमूव करना भूल जाते हैं। ऐसा हम सभी ने कभी न कभी तो जरूर किया होगा। जब याद आता है कि पता नहीं हमने आईडी लॉग आउट की है या नहीं। उस दौरान काफी परेशान हो जाते हैं। बता दें, कि ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नीचे बताए गए तरीकों की मदद से चेक कर सकते हैं कि आपने जीमेल अकाउंट का यूज कहां-कहां किया है।
Google Mail एक्टिविटी इंफॉर्मेशन का करें इस्तेमाल
Google Mail एक्टिविटी इंफॉर्मेशन सेटिंग का उपयोग यूजर केवल कंप्यूटर के लिए कर सकते हैं। इसकी मदद से आप जीमेल अकाउंट की लॉगिन हिस्ट्री देख सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले gmail.com ओपन करें। इसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें।
- इनबॉक्स मैसेज को स्क्रॉल करें। नीचे दांयी ओर आपको डिटेल्स ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल कर आएगा जिस पर आईपी एड्रेस, एक्सेस और समय के साथ पूरी एक्टिविटी दिख जाएगी।
- इस तरह से आप चेक कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां पर ओपन है।
इसे भी पढ़ें- सिम पोर्ट कराते वक्त इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
Google Account Setting की मदद से करें चेक
गूगल अकाउंट सेटिंग की मदद से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपने जीमेल अकाउंट को कहां पर लॉग इन किया है। इसके अलावा यहां पर देखकर आप डिवाइस और हिस्ट्री का भी पता लगा सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में गूगल पर दिख रहें myaccount.google.com ओपन करें।
- अब फोन के सबसे ऊपर और कंप्यूटर के बाएं पैनल पर सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अपने डिवाइस में मौजूद मैनेज ऑल डिवाइस पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको वे सभी डिवाइस दिख जाएंगे जहां पर आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन होगा।
- अगर आपको कोई अज्ञात डिवाइस नजर आता है तो आप उस पर क्लिक करके जानकारी निकाल सकते हैं जैसे अकाउंट कब लॉगइन हुआ, लोकेशन क्या है इत्यादि।
- इसके अलावा नहीं चाहते हैं कि उस डिवाइस पर आईडी खुली रहे, तो आप साइन आउट पर क्लिक कर उसे लॉग आउट कर अपना पासवर्ड बदले।
इस तरह से चेक करें कि आपका अकाउंट किस Website या App पर ओपन है
हम सभी अक्सर अपना मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट रजिस्टर कर देते हैं। काम होने के बाद उस ऐप को इंस्टॉल या पेज हटा देते हैं। अगर आप उसकी जांच करना चाहते हैं, तो इस तरीके से कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल या लैपटॉप में myaccount.google.com/ ओपन करें।
- इसके बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
- नीचे स्क्रॉल करके आने पर आप Your Device के बगल में आपको थर्ड पार्टी यानी आपका अकाउंट कहां पर लॉगइन इसकी डिटेल दिख जाएगी।
- आप चाहे तो थर्ड पार्टी ऐप से अपना अकाउंट लॉग आउट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Third Party App को डाउनलोड करते समय कभी न करें ये गलतियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों