सिम पोर्ट कराने का मतलब है कि आप अपना मौजूदा मोबाइल नंबर बदले बिना एक टेलीकॉम ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में बदल सकते हैं। यह सुविधा मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के तहत प्रदान की जाती है। यहां कुछ जरूरी बातें हैं, जो सिम पोर्ट कराने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए।
बेहतर नेटवर्क और सर्विस के लिए, अगर आप किसी खास क्षेत्र में अपने वर्तमान ऑपरेटर के नेटवर्क से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप सिम पोर्ट करके ऐसे ऑपरेटर का चुनाव कर सकते हैं, जो उस क्षेत्र में बेहतर कवरेज और सेवाएं प्रदान करता हो। आप कम टैरिफ और बेहतर ऑफर पाने के लिए भी अपनी सिम पोर्ट करा सकते हैं। वहीं, अगर आप अपने वर्तमान ऑपरेटर की ग्राहक सेवा से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप सिम पोर्ट करके ऐसे ऑपरेटर का चुनाव कर सकते हैं, जो बेहतर कस्टमर सर्विस प्रदान करता हो।
सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया सरल है। अपने नए ऑपरेटर का चयन करें यानी अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक नया ऑपरेटर चुनें। अपने नए ऑपरेटर से कांटेक्ट करें और पोर्टिंग के लिए रिक्वेस्ट करें। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और पहचान पत्र की जमा करनी होगी। ज्यादातर ऑपरेटर पोर्टिंग के लिए फीस लेते हैं। भुगतान करने की विधि ऑपरेटर के हिसाब से अलग हो सकती है। एक बार जब आपका नया सिम एक्टिव हो जाए, तो आप अपने पुराने सिम को इनएक्टिव कर सकते हैं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के मुताबिक एसएमएस भेज कर सिम पोर्ट करें। सबसे पहले, अपने मौजूदा सिम से मैसेज एप्लिकेशन खोलें। फिर 'PORT' लिखकर स्पेस दें और अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। उदाहरण: PORT 9000000000 इस मैसेज को 1900 पर भेज दें। एसएमएस भेजने के बाद, आपको अपने वर्तमान मोबाइल ऑपरेटर से एक 8 अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) हासिल होगा। यह कोड चार दिनों के लिए वैध होता है। जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्व और असम में यह 30 दिनों के लिए मान्य होता है। पोर्टिंग प्रक्रिया में आमतौर पर 3 से 7 वर्किंग डे लगते हैं। इस दौरान आपको 2 से 4 घंटे के लिए नेटवर्क सर्विस में व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: SIM CARD खरीदने के नियम में होंगे बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स
इसे भी पढ़ें: एक तरफ से क्यों कटा होता है सिम कार्ड? जानने के लिए पढ़ें
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।