पैन कार्ड खो जाने पर न हों परेशान, अब फ्री में ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

कई बार पैन कार्ड खोने पर हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। आप चाहे तो इसे आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

 

how to download instant pan through aadhaar card

पैन कार्ड की जरुरत कई जगहों पर होती हैं। ऐसे में पैन कार्ड के गुम होने पर कई लोग परेशान होते हैं। अगर आपका भी पैन कार्ड गुम गया है तो अब आप फ्री में आधार कार्ड की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जी हां, हम सही कह रहे हैं... पैन कार्ड गुम होने पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

किसी भी वित्तीय लेन-देन या फिर बैंक के काम के लिए हमें पैन कार्ड की जरूरत होती ही हैं। आप चाहे तो इनकम टैक्स की वेबसाइट से अपने पैन कार्ड को फिर से डाउनलोड कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक करना होगा। इसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

कैसे करें पैन कार्ड डाउनलोड

pan card delivery process

  • पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ई-गवर्नेंस पोर्टल जाना होगा।
  • ईपैन डाउनलोड का आप्शन आपको दिखेगा इसे क्लिक करें।
  • पहले के पैन कार्ड का नंबर है तो आपका आधा काम आसान हो जाएगा।
  • आपको अपना पैन कार्ड का नंबर डालना है और ई-पैन डाउनलोड कर लेना है।

हालांकि दिक्कत तब होती हैं जब आपके पास खोए हुए पैन कार्ड का नंबर भी आपको याद नहीं होता है तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चलिए जानते हैं आधार नंबर से पैन कैसे कर सकते हैं डाउनलोड।

इसे भी पढ़ें:जल्द करवा लीजिए पैन को आधार कार्ड से लिंक, वरना नहीं पाएंगे कई काम

  • इसके लिए आपको NSDL के वेबसाइट पर एक फार्म भरना होगा।
  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं और इंस्टेंट ई-पैन विकल्प पर क्लिक करें
  • इसमें आपको आधार नंबर, जन्म तिथि डालना होगा।
  • इसके बाद 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
  • एक 6 अंकों का ओटीपी जनरेट किया जाएगा और आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • ओटीपी 15 मिनट तक वैध रहता है।
  • इसके बाद आपका ई-पैन बन जाएगा।
  • आपको इसे डाउनलोड करना होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP