डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है और इसके बिना एक दिन भी गुजारा करना मुश्किल होता है। हर काम के लिए हम स्मार्टफोन पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन अगर आपका फोन दिन के साथ-साथ रात को भी बिना वजह के बजता रहे, तो वह परेशानी की वजह भी बन जाता है।
कौन नहीं चाहता कि उसका फोन सिर्फ जरूरी कॉल्स के लिए बजे? लेकिन, मार्केटिंग से लेकर स्पैम कॉल्स ने इसे मुश्किल बना दिया है। चाहे आप घर पर हों या फिर ऑफिस में, अनचाहे स्पैम कॉल हमेशा आपको परेशान करने के लिए तैयार रहते हैं। अब सवाल उठता है कि इन अनचाहे स्पैम कॉल्स से छुटकारा कैसे पाया जाए। तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप फोन में एक छोटी-सी सेटिंग को बदलकर इन स्पैम और अनचाहे कॉल्स से छुटकारा पा सकती हैं।
एक सेटिंग की मदद से पाएं स्पैम और अनचाहे कॉल्स से छुटकारा
यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको फोन स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड पर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, इस सेटिंग को ऑन करने के बाद बिना फोन स्विच ऑफ के आपका नंबर कॉलर को बंद बताएगा, जिससे आपको काफी सारी अनचाही और स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: इस एक सेटिंग से सिक्योर करें अपना WhatsApp अकाउंट, हैकर्स भी नहीं कर पाएंगे हैक
- अनचाही और स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अपना फोन लें और कॉल्स के सेक्शन में जाएं।
- कॉल्स सेक्शन में सपलीमेंटरी सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे क्लिक करें। बता दें, यह ऑप्शन अलग-अलग कंपनी के फोन में अलग-अलग नाम से हो सकता है। ऐसे में आपको यह खोजना होगा कि आपके डिवाइस में यह किस नाम से है।
- सपलीमेंटरी सर्विस ऑप्शन क्लिक करने के बाद कॉल वेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा। ज्यादातर फोन में यह ऑप्शन ऑटोमेटिक ऑन होता है, ऐसे में पहले इसे डिसेबल करें।
- कॉल वेटिंग ऑप्शन बंद करने के बाद, कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। बता दें, आईफोन में डायरेक्ट आप सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्ड का ऑप्शन क्लिक कर सकती हैं और आगे का प्रोसेस फॉलो कर सकती हैं।
- कॉल फॉरवर्डिंग पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जिसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे। वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स, इनमें से पहले वाले पर सिलेक्ट करें।
- वॉयस कॉल्स पर क्लिक करने के बाद चार ऑप्शन की विंडो ओपन होगी। इस विंडो में फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां वो नंबर डालें, जिसपर आप अपने कॉल्स फॉरवर्ड करना चाहती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यहां वही नंबर डालें, जो ज्यादातर स्विच ऑफ रहता है।
- आखिरी में इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसे क्लिक करने के बाद अनवांटेड और स्पैम कॉल्स सीधा उस स्विच ऑफ नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएंगे, जो आपने फीड किया है।
स्पैम और अनचाहे कॉल्स से छुटकारा पाने के अन्य तरीके
डू नॉट डिस्टर्ब मोड
अगर आपके पास कोई स्विच ऑफ नंबर नहीं है या फिर आप अपने फोन में ऊपर बताई सेटिंग ऑन नहीं कर पा रही हैं, तो सीधा-सीधा टेलीमार्केटिंग, प्रमोशनल और स्पैम कॉल-मैसेज को ब्लॉक भी कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने नंबर पर डीएनडी यानी डू नॉट डिस्टर्ब की सर्विस भी आन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: फोन में दिख रहे हैं ये 7 अजीब संकेत, तो समझें हैक हो गया है आपका मोबाइल
DND की सर्विस ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का मैसेजिंग ऐप खोलें।
यहां कैपिटल शब्दों में FULLY BLOCK लिखें और अपने जियो, एयरटेल और वोडाफोन के नंबर से 1909 पर भेजें।
इस मैसेज को भेजने के बाद कंपनी की तरफ से टेलीमार्केटिंग और स्पैम कॉल्स को आपने नंबर के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।
थर्ड पार्टी ऐप्स
आप थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप कोई भी ऐप डाउनलोड करें तो वह प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि थर्ड पार्टी के नाम पर भी इंटरनेट पर कई स्कैम करने वाले एप्लीकेशन मौजूद हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों