इस एक सेटिंग से सिक्योर करें अपना WhatsApp अकाउंट, हैकर्स भी नहीं कर पाएंगे हैक

क्या आप अपना व्हाट्सएप  अकाउंट हैक होने से बचाना चाहती हैं? क्या आप व्हाट्सएप  सिक्योर करने वाली सेटिंग के बारे में जानती हैं? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि किस एक सेटिंग से हैकर्स आपका व्हाट्सएप  अकाउंट हैक नहीं कर पाएंगे।
how to save whatsapp from hacking

व्हाट्सएप पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल हम अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कॉन्टेक्ट्स से जुड़े रहने के लिए करते हैं। डिजिटल युग में व्हाट्सएप पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि व्हाट्सएप हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

हैकर्स व्हाट्सएप अकाउंट हैक करके ठगी को अंजाम देते हैं और पर्सनल डेटा का गलत फायदा उठाते हैं। यही वजह है कि व्हाट्सएप को सिक्योर करने की जरूरत लगातार बढ़ती जा रही है। व्हाट्सएप को सिक्योर करने के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप भी आ गए हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं अब एक सेटिंग से आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप को सिक्योर कर सकती हैं।

किस सेटिंग से सिक्योर होगा व्हाट्सएप अकाउंट?

ips you can follow to protect your WhatsApp

अगर आप व्हाट्सएप अकाउंट सिक्योर करना चाहती हैं, तो टू-स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग को ऑन कर सकती हैं। टू-स्टेप वेरिफिकेशन में पिन लगाकर व्हाट्सएप अकाउंट सिक्योर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर मौजूद ये 4 नंबर आज ही कर लें सेव, आपकी कई परेशानियों का चुटकियों में मिलेगा हल

मालूम हो कि जब व्हाट्सएप अकाउंट बनाया जाता है, तो फोन पर एक मैसेज आता है। अगर आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करती हैं, तो फोन पर मैसेज के साथ-साथ ईमेल आईडी पर भी नोटिफिकेशन आता है। यह एक ऑप्शनल फीचर है।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन में पिन डालकर लॉगिन किया जा सकता है और अगर पिन भूल जाते हैं, तो ईमेल पर रीसेट का लिंक आता है। इससे कोई भी हैकर आसानी से आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन नहीं कर सकता है।

कैसे ऑन करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन?

व्हाट्सएप अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने के लिए सबसे पहले मैसेजिंग एप में सेटिंग पर जाएं।

सेटिंग्स में जाकर अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन को चुनें।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन के बाद अनेबल का ऑप्शन चुनें। यहां एक छह अंक का पिन बनाएं और उसे दोबारा डालकर वेरीफाई करें।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन में ईमेल भी डाल सकती हैं, वैसे तो यह ऑप्शनल होता है। हालांकि, अगर आप ईमेल डालती हैं और किसी स्थिति में पासवर्ड बदलना पड़े तो आसानी होती है।

नेक्स्ट पर क्लिक करें और अब आपका टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन हो जाएगा। अब आप जब भी नए फोन में व्हाट्सएप लॉगिन करेंगे, तो मैसेज वेरिफिकेशन कोड के साथ छह अंक वाला पिन भी डालना होगा।

व्हाट्सएप सिक्योर करने के अन्य तरीके

steps to protect WhatsApp from hackers

व्हाट्सएप प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स

व्हाट्सएप पर सिर्फ मैसेज ही नहीं, बल्कि कॉल्स और वीडियो कॉल भी होती हैं। ऐसे में अगर आप व्हाट्सएप कॉल्स का इस्तेमाल करती हैं और नहीं चाहतीं कि कोई आपकी लोकेशन ट्रैक करे, तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp से जुड़े ये आसान हैक्स सभी यूजर्स को जरूर होने चाहिए पता

व्हाट्सएप के इस फीचर को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाएं और वहां प्राइवेसी ऑप्शन में सबसे नीचे एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप डिसेबल लिंक प्रीव्यू

  • आपके व्हाट्सएप अकाउंट का डेटा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ना जाए, इसके लिए आप इस फीचर की मदद ले सकती हैं। व्हाट्सएप डिसेबल लिंक प्रीव्यू को ऑन करने के बाद थर्ड पार्टी वेबसाइट आपका आईपी एड्रेस नहीं पता कर पाएगी। साथ ही यह चैट इंटरफेस को क्लियर रखता है।

  • इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इसे ऑन करने के बाद आप चैट में कोई भी लिंक शेयर करेंगी, तो उसका प्रीव्यू जनरेट नहीं होगा।

  • इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप अकाउंट खोलें।

  • अकाउंट के दाएं कोने में ऊपरी हिस्से में मौजूद तीन डॉट्स को क्लिक करें।

  • अब सेटिंग्स पर जाएं और प्राइवेसी पर क्लिक करें।

  • प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाएंगे, जिसमें स्क्रॉल करके नीचे जाएं और एडवांस पर क्लिक करें।

  • यहां आपको डिसेबल लिंक प्रीव्यू का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन कर दें।

व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर कैसे किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP