राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee) के कई पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न विषयों में 158 पदों को भरना है, जिसमें केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, औद्योगिक इंजीनियरिंग, मानव संसाधन, प्रशासन आदि शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RCFL MT Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास रासायनिक इंजीनियरिंग, पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग, या रासायनिक प्रौद्योगिकी में यूजीसी या एआईसीटीई द्वारा किसी संस्थान से 4 साल की बी.ई. या बी.टेक. डिग्री होनी चाहिए। नियमित और पूरी की हुई प्रोग्राम, एकीकृत या संबद्ध डिग्री भी स्वीकार की जाएगी, बशर्ते कि डिग्री में केमिकल या पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग का उल्लेख अन्य विषयों के साथ हो।
RCFL MT Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष है। आरक्षित कैटेगरी में (एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों) के लिए आयु में छूट लागू होती है।
RCFL MT Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करते समय 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
RCFL MT Recruitment 2024: पदों का विवरण
- मैनेजमेंट ट्रेनी (रासायनिक) - 51 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (मैकेनिकल) - 30 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) - 27 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 18 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल) - 04 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (फायर) - 02 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (सीसी लैब) - 01 पद
- प्रबंधन प्रशिक्षु (औद्योगिक इंजीनियरिंग) - 03 पद
- प्रबंधन प्रशिक्षु (मार्केटिंग) - 10 पद
- प्रबंधन प्रशिक्षु (मानव संसाधन) - 05 पद
- प्रबंधन प्रशिक्षु (प्रशासन) - 04 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) - 03 पद

इसे भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी के कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें योग्यता और करें आवेदन
आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है
1. ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं
सबसे पहले, RCFL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rcfltd.com/ पर जाएं। 'कैरियर' टैब पर क्लिक करें और फिर 'करंट ओपनिंग्स' विकल्प चुनें।
'प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी)' पद के लिए लिंक ढूंढें और 'ऑनलाइन आवेदन करें' बटन पर क्लिक करें।
2. पंजीकरण करें
अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके एक नया खाता बनाएं। एक बार जब आप पंजीकृत हो जाते हैं, तो आप लॉगिन कर सकते हैं और अपना आवेदन पत्र भरना शुरू कर सकते हैं।
3. आवेदन पत्र भरें
सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें, जैसे कि आपकी निजी जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव (अगर कोई हो), और संपर्क जानकारी। सुनिश्चित करें कि आप सभी विवरणों को ध्यान से और सही ढंग से दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
इसे भी पढ़ें: DRDO में निकली जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर भर्ती, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन और क्या है चयन की प्रक्रिया?
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
6. आवेदन जमा करें
सभी विवरणों की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि वे सही हैं। एक बार जब आप संतुष्ट हो जाएं, तो अपना आवेदन जमा करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों