DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में नौकरी सर्च कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों के लिए वैकेंसी आई है। डीआरडीओ के इस भर्ती में 12 पदों पर बहाली की जाने वाली है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
डीआरडीओ में नौकरी पाने की योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार, जो भी उम्मीदवार डीआरडीओ के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों स्तरों पर फर्स्ट डिवीजन होना जरूरी है। इसके साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमई/एम.टेक होना भी अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए जरूरी आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक, कैंडिडेट जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होना जरूरी है। इसके अलावा, सरकारी नियमों के अनुसार एससी/एसटी के लिए 05 वर्ष और ओबीसी के लिए 03 वर्ष की छूट भी दी जाएगी।
डीआरडीओ में भर्ती के लिए क्या रहेगी चयन की प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देना है। इसमें चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
दिनांक: 19-06-2024 और 20-06-2024
रिपोर्टिंग समय: सुबह 08:30 बजे से 10:00 बजे तक
स्थल: डीजीआरई चंडीगढ़
इसे भी पढ़ें-देश-दुनिया भर में घूमने का है शौक? इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कर सकते हैं ये कोर्सेज
क्या होगी सैलरी?
डीआरडीओ के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें सैलरी के तौर पर 37000 रुपये मासिक वेतन और एचआरए का भुगतान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर समेत इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
कैसे करना है अप्लाई
- डीआरडीओ की इस वैकेंसी पर अप्लाई करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना है।
- यहां पर आपको राइट साइड में एक व्हाट्स न्यू ऑप्शन दिखेगा, वहां Walk-in Interview For The Position Of Junior Research Fellow का एड नजर आएगा।
- क्लिक करने के बाद, एक पेज ओपन होगा, यहां पर आपको Advertisement and Application Form पर टैप करना है।
- इससे आपको एप्लिकेशन फॉर्म का डॉक्यूमेंट मिल जाएगा।
- यहां से प्रिंट निकाल कर आप फॉर्म भर सकते हैं।
- फिर, वॉक-इन इंटरव्यू के दिन इसे अपने साथ ले जाना है। इसके साथ नोटिफिकेशन में मेंशन जरूरी डॉक्यूमेंट को भी ले जाना है।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2024: मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों