herzindagi
how to become a tourism manager

Career In Travelling: देश-दुनिया भर में घूमने का है शौक? इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कर सकते हैं ये कोर्सेज

अगर आपको दुनिया की सैर करने के शौक है और इसी क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आप ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री से संबंधित कुछ कोर्स कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 20:16 IST

Career Options: आज का समय सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर तक ही सीमित नहीं रह गया है। दरअसल, अब वो स्टीरियोटाइप का दौर लगभग खत्म हो गया है, जहां बच्चों के करियर के लिए उसके पेरेंट्स ही निर्णय लेते थे। आजकल ऐसा नहीं रह गया है। आप अपनी च्वॉइस और इंटरेस्ट के हिसाब से भी अपने लिए बेहतरीन  करियर को चुन सकते हैं। ऐसे में, आज हम बात कर रहे हैं ट्रैवलिंग में करियर बनाने की। अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आप इस क्षेत्र में भी अपना करियर देख सकते हैं। इसके लिए आज हम यहां आपको कुछ कोर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो ट्रैवल एंड ट्यूरिज्म से जुड़े हुए हैं। इसे करने के बाद आप कई सेक्टर में जॉब करने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। 

ट्रैवल से जुड़े कोर्स क्या-क्या हैं?

travel career options

आप किसी भी विषय में 12वीं पास करने के बाद बीए इन टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, आप टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएस भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप टूरिज्म में एमबीए कर सकते हैं।

ट्रैवल संबंधित कोर्स के लिए संस्थान 

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टूट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद
  • केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम
  • सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे

इसे भी पढ़ें- बिना एक्सपीरियंस संगीत में दिलचस्पी रखने वाले भी बना सकते हैं इसमें करियर, जानिए कैसे?

कोर्स के बाद कैसा रहेगा करियर?

travelling jobs after th

टूरिज्म कोर्स के बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी से इंटर्नशिप करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनमें, ट्रेवल एजेंट, टूर गाइड, टूरिज्म मैनेजर, ट्रेलव एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, ट्रेवल कंसल्टेंट, कस्टमर सर्विस मैनेजर आदि शामिल हैं। दरअसल, मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो टूर पैकेज प्लान करती है। इस फील्ड में आपको शुरुआती सैलरी के तौर पर 15 से 20 हजार रुपये तक मिल सकते हैं। बाद में, वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर आपकी सैलरी के साथ पोस्ट भी बढ़ेंगे, जिससे आप लाखों में कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- घूमने-फिरने की हैं शौकीन तो बना सकती हैं इसी क्षेत्र में करियर, जानिए कैसे?

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।