UP Pre Matric Scholarship 2023-24: कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

छात्रवृत्ति फॉर्म आवेदन करने में ऑनलाइन प्रक्रिया आसान हो सकती है। इसके लिए आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध है।

to apply online up pre matric scholarship

उत्तर प्रदेश राज्य में कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023-24 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। यूपी छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक कक्षा 9वीं और 10वीं ऑनलाइन फॉर्म के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2023 से लेकर 10 नवंबर 2023 तक है, उत्तर प्रदेश प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 9 और 10 के वही छात्र योग्य होंगे जो वर्तमान समय में इन कक्षाओं में पढ़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी, इस छात्रवृत्ति के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में, रजिस्ट्रेशन से लेकर जरूरी दस्तावेज, नोटिफिकेशन की सभी जानकारी आप हासिल कर सकते हैं।

apply online up pre matric scholarship  and

आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीख

  • आवेदन भरने की तारीख 15 सितंबर 2023 है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2023 है।
  • कंप्लीट फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2023 है।
  • हार्ड कॉपी स्कूल में जमा करें आखिरी तारीख 20 नवंबर 2023 है।
  • 2023 में उत्तर प्रदेश की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए कोई आवेदन फीस नहीं लगेगी।

यूपी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में क्या है क्लास एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  1. कक्षा 9वीं के लिए वे छात्र या छात्रा योग्य हैं, जो कक्षा 8 की परीक्षा पास कर के 2024 में कक्षा 9 की परीक्षा के लिए नामांकित किए गए हैं।
  2. वहीं कक्षा 10वीं के लिए वे छात्र या छात्रा योग्य हैं, जिन्होंने कक्षा 9 की परीक्षा पास की है और 2024 की होने वाली हाईस्कूल परीक्षा में कक्षा 10वीं में दाखिला लिया है।

यूपी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • पिछली कक्षा की परीक्षा में पास होने की मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • फीस रसीद का नंबर
  • इनरॉलमेंट नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • पासपोर्ट साइज की स्कैन फोटो

इसे भी पढ़ें: स्टूडेंट्स को इस तरह से मिल सकती है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका

यूपी छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें?

  • उत्तर प्रदेश यूपी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 2023 और 2024 के सत्र में कक्षा 9 से 10वीं की पढ़ाई करने वाला छात्र हो।
  • उम्मीदवार 15 सितंबर 2023 से लेकर 10 नवंबर 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार scholarship.up.gov.in इस लिंक पर जाएं।
  • उम्मीदवार छात्रवृत्ति आवेदन भरने से पहले अपनी सारी योग्यता की जांच करने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।
  • आवेदन करने से पहले सभी पात्रता दस्तावेज जैसे, आईडी सर्टिफिकेट, एड्रेस सर्टिफिकेट, बेसिक डिटेल्स जांच कर के इकट्ठा कर लें।
  • छात्रवृत्ति पंजीकरण फॉर्म से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे, फोटो, सिग्नेचर, आईडी सर्टिफिकेट आदि स्कैन करके अपने पास तैयार रखें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
  • आखिर में भविष्य के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।
how to apply online up pre matric scholarship

उत्तर प्रदेश प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति से क्या फायदा मिल सकता है?

  • छात्रवृत्ति से छात्रों को स्कूल और कॉलेज की फीस, किताबें और अन्य शैक्षिक खर्चों को वहन करने में मदद मिल सकती है।
  • छात्रवृत्ति से छात्रों को बेहतर स्कूलों और कॉलेजों में जाने और बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।
  • छात्रवृत्ति से छात्रों को आर्थिक रूप से सुरक्षित रहने में मदद मिल सकती है, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानें क्या है CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम, कैसे लड़कियों के करियर के लिए है फायदेमंद

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • कक्षा 9 या 10 में पढ़ाई करते रहना चाहिए।
  • परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक तौर पर योग्य होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति एक महत्वपूर्ण योजना है जो छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करती है। यह योजना छात्रों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उन्हें बेहतर भविष्य बनाने में मदद करती है। उत्तर प्रदेश प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक छात्रवृत्ति योजना है। यह योजना कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। छात्रवृत्ति की रकम छात्र के अच्छे परफॉर्मेंस और परिवार की आय के आधार पर तय की जा सकती है।

apply online u p pre matric scholarship  and

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP