herzindagi
process of Marriage Registration in hindi

Marriage Registration करवाने में हो रही परेशानी तो बस इस प्रोसेस को करें फॉलो

<strong>What Is Marriage Registration:</strong> मैरिज सर्टिफिकेट के कई तरह के फायदे होते हैं। इससे विवाहितों को समाज में मान्यता देने के साथ उनकी शादी को प्रमाण भी मिलता है।&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-09-22, 11:26 IST

Marriage Registration Process: अगर आप शादी करने जा रही हैं या फिर आपकी शादी हो चुकी है तो आपको मैरिज सर्टिफिकेट जरूर बनवाना चाहिए। मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने से पहले आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे मैरिज रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए आप राज्य सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। 

कितनी होती है मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए फीस ?

what is the process of marriage registration in india

आपको रजिस्ट्रेशन के समय फीस सबमिट करनी होती है। हर राज्य में यह फीस अलग-अलग होती है। मैरिज सर्टिफिकेट अगर आपने जिस दिन अप्लाई किया है उस दिन पर चाहिए तो सर्टिफिकेट तो 10,000 रुपये की अतिरिक्त फीस देनी होती है। आगर आप हिंदू विवाह अधिनियम का पालने कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 100 रुपये देने होंगे और विशेष विवाह अधिनियम के अनुसार शादी हुई हो तो आपको 150 रुपये देने होंगे। 

मैरिज सर्टिफिकेट के फायदें

  • शादी के बाद मैरिज सर्टिफिकेट से आपकी शादी को कानूनी मान्यता मिलती है
  • इससे आपको कई तरह की सरकारी योजानाओं का लाभ मिलता है
  • शादी के बाद अगर आप ज्‍वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होता है। 
  • अगर पति-पत्नी ट्रेवल वीजा या फिर एनआरआई के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा। 

 इसे भी पढ़ें:हर महिला को जरूर पता होने चाहिए अपने ये 5 कानूनी अधिकार

मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए किन स्टेप्स को फॉलो करें? 

हर राज्य के लिए अलग-अलग मैरिज रजिस्ट्रेशन करने की वेबसाइट होती है। उदाहरण के लिए इस लेख में हम आपको दिल्ली में मैरिज रजिस्ट्रेशन का तरीका बता रहे हैं। (पिता की संपत्ति में क्या होते हैं बेटी के अधिकार, जानिए)

सबसे पहले आपको eDistrict Delhi के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं। इसके बाद रजिस्टर्ड यूजर पर क्लिक करें। फिर आपको आईडी और पासवर्ड भरना होगा। इसके बाद अप्लाई फॉर सर्विस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको डिपार्टमेंट फॉर रेवेन्यू पर क्लिक करना होगा। फिर Marriage Registration के सामने आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। सबमिट करने के बाद आपके सामने एक Marriage Registration Form Delhi का रेसविंग शो होगा और उसे प्रिंट या सेव आप कर सकती हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।