Why My AC Is Not Cooling Properly: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। मार्च के महीने में ही ऐसी गर्मी है कि लोग अभी से कूलर, पंखे और एसी चलाने को मजबूर हो चुके हैं। बहुत से लोग सीजन बदलते ही अपने एसी की सर्विसिंग करवाने लगते हैं। सर्विसिंग के लिए मैकेनिक को बुलाकर अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है और पता चलता है कि एसी की गैस ही खत्म हो चुकी है।
कई बार तो एसी की सर्विसिंग करवाने के बाद भी एसी कूलिंग नहीं कर पाता। ऐसे में अब आपको बार-बार हर काम के लिए मैकेनिक को नहीं बुलाना होगा। कुछ आसान स्मार्ट ट्रिक की मदद से आप घर पर खुद से ही पता लगा सकते हैं कि आपका एसी कूलिंग क्यों नहीं कर रहा है? क्या एसी की गैस खत्म हो गई है या फिर फिल्टर की वजह ठंडक नहीं आ रही है? कुछ आसान ट्रिक्स से आप इन बातों का पता लगा सकते हैं? आइए जानें, एसी सही से कूलिंग क्यों नहीं कर रहा?
यह भी देखें-AC Cleaning Tips: घर पर मुफ्त में हो जाएगी AC की सर्विसिंग, यहां जानें बिना मेहनत के सफाई का तरीका
एयर फिल्टर करें चेक
लगातार इस्तेमाल से एसी के एयर फिल्टर गंदे हो जाते हैं। गंदगी से एयरफ्लो कम हो जाता है। इससे कमरा ठंडा नहीं हो पाता और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। ऐसे में इसे आप एक कॉटन के कपड़े की मदद से खुद भी साफ कर सकते हैं। इसे आप पानी स्प्रे करके भी साफ कर सकते हैं। अगर इसकी कंडीशन ज्यादा खराब है, तो इसे बदलवा लें।
AC गैस की जांच कैसे करें?
एसी अगर कूलिंग नहीं कर रहा है, तो इसके पीछे एक कारण गैस की कमी भी हो सकती है। अगर आपका एसी कंप्रेसर ज्यादा देर में ऑन और ऑफ हो रहा है, तो इसका मतलब है कि एसी की गैस खत्म हो चुकी है।
कंडेनसर कॉइल्स साफ करें
कंडेनसर कॉइल एसी के बाहरी हिस्से में लगा होता है। यह बाहर होता है, इसी कारण इसमें गंदगी ज्यादा फस जाती है। अगर इसमें गंदगी दिखे, तो कॉइल्स को मुलायम ब्रश की मदद से क्लीन कर लें। इस पर आप हल्का पानी स्प्रे करके भी उसे साफ कर सकते हैं।
एसी मोटर चेक करें
अक्सर बिजली के ऊपर-नीचे होने से मोटर खराब हो जाती है। इससे कूलिंग पर भी बुरा असर पड़ता है। अगर एसी की मोटर खराब हो रही है, तो आपको टेक्नीशियन को बुलाकर उसे सही करवाना होगा।
यह भी देखें- Cooling Tips: भीषण गर्मी में AC की तरह काम करेगा कूलर, ठंडी हवा पाने के लिए करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों