एंड्रॉयड से भी मिलेगी iPhone जैसी फोटो, जानें कुछ हैक्स

एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करती हैं, तो आपको आज हम कुछ ऐसे हैक्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन से बेहतरीन तस्वीरें खींच सकती हैं। 

 
How to click good pictures from andorid

आजकल स्मार्टफोन का कैमरा किसी डिजिकेम से कम नहीं है। अच्छे से अच्छे रेजोल्यूशन के साथ इसमें बहुत ही यूनिक फीचर्स दिए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ हैक्स की मदद से उन फीचर्स का पूरा फायदा उठाया जा सकता है? ऐसा जरूरी नहीं कि हमेशा अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर डालने से पहले हम अपनी तस्वीरों को ही कुछ ऐसे खीचें जिससे एडिट करने की जरूरत ही ना पड़े।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही एंड्रॉयड हैक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपकी तस्वीरें बहुत अच्छी दिखेंगीं।

1. ऐसे शूट करें मैक्रो इमेज

क्या आपने एक मैक्रो इमेज देखी है? मैक्रो इमेज वो होती हैं जिनमें किसी सब्जेक्ट को असल जिंदगी में बड़ा दिखाया जाता है। नेचर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स बड़े लेंसेज का प्रयोग कर इस तरह की इमेज क्रिएट करते हैं।

andorid photos hacks

आप अपने फोन की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं। करना बस यह होता कि इमेज खींचने के पहले अपने कैमरा लेंस में पानी की एक बूंद लगा दें। अगर तीन या दो लेंस वाला कैमरा है, तो टेलिफोटो लेंस पर नहीं बल्कि मेन लेंस पर लगाएं। पानी की ड्रॉप बहुत छोटी होनी चाहिए ताकि कुछ सेकंड्स तक यह लेंस से नीचे ना बहे। ऐसा करने से एक मैग्नीफाई लेंस वाला इफेक्ट बनेगा।

इसे जरूर पढ़ें- फोन से जुड़े ये हैक्स और ट्रिक्स आपको जरूर पता होने चाहिए

2. चश्मे से क्रिएट करें मैजिक

आप ट्रांसलूसेंट सनग्लासेस को कैमरा लेंस के सामने रखेंगे, तो इससे पोलरॉइड इफेक्ट क्रिएट होगा। इसके अलावा, अगर आप बोकेह इफेक्ट (bokeh effect) क्रिएट करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी ऑप्शन है।

बोकेह इफेक्ट ऐसा होता है जिसमें सब्जेक्ट के अलावा बाकी सब कुछ धुंधला हो जाए और छोटे-छोटे डॉट्स फोटो में अलग-अलग रंगों में नजर आएं। ऐसा इफेक्ट पाने के लिए आप नॉर्मल ट्रांसपेरेंट ग्लास में पानी स्प्रे करें। ध्यान रखें कि छींटे मारने की जगह आपको पानी स्प्रे करना है।

photos of android

इसके बाद आप कैमरा लेंस के सामने वो चश्मा रख दें। ऐसा करने से आपकी फोटो में एक यूनिक इफेक्ट आएगा।

3. दूरबीन आएगी बहुत काम

अगर आपको दूर की किसी चीज की तस्वीर खींचनी है, तो एक दूरबीन का इस्तेमाल करें। यह ट्रिक आपके डिजिटल जूम के मुकाबले बहुत ही अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें खींचेगी। अगर आप किसी जगह छुट्टी मनाने जा रहे हैं या फिर नेचर या वाइल्ड लाइफ फोटो खींच रहे हैं, तो यह ट्रिक बहुत काम आएगी।

बस अपने कैमरा लेंस के आगे दूरबीन रखें और देखें कि दूर की चीजों की भी कितनी सुंदर तस्वीर आती है।

4. पैनोरामा का सही इस्तेमाल

एक ही इंसान की कई तस्वीरें एक साथ खींची जा सकती हैं। आपको करना यह है कि पैनोरामा पर क्लिक करना है और स्लाइडर के डायरेक्शन में अलग-अलग लोकेशन पर जाकर पोज देना है। ऐसे में एक साथ एक ही फ्रेम में चार अलग फोटो खींची जा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- स्मार्टफोन से जुड़ी ये ट्रिक्स आएंगी आपके बेहद काम

5. ग्रिड फीचर का करें इस्तेमाल

आप किसी ऐसे सब्जेक्ट की फोटो खींच रहे हैं जिसके आस-पास बहुत अच्छा बैकग्राउंड है, तो आप अपने फोन का ग्रिड फीचर (Grid) ऑन कर लें। इससे सब्जेक्ट के आस-पास ग्रिड (स्क्वेयर) बन जाएंगे जिससे आप सही अलाइनमेंट के साथ फोटो खींच सकते हैं। ऐसा करने से आपके ग्रिड फीचर में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP