What Is The Salary Of A Flight Lieutenant: भारतीय वायु सेना में शामिल होना सम्मान की बात है। वायुसेना में शामिल होकर देश सेवा करना एक सम्मानजनक मौका है। यह युवाओं के लिए भी एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट के तौर पर सेवा करने वाले अधिकारियों को बहुत प्रतिष्ठा दी जाती है। इन अधिकारियों को वेतन और विभिन्न भत्ते भी मिलते हैं, जो इस करियर को और भी आकर्षक बनाते हैं। 8वें वेतन आयोग के तहत फ्लाइट लेफ्टिनेंट के वेतन में भी संभावित वृद्धि हो सकती है। वायु सेना में शामिल होने पर काफी अच्छा वेतन मिलता है। इसके अलावा, उन्हें प्रमोशन और कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। आइए जानें, एयर फोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट की सैलरी कितनी होती है?
फ्लाइट लेफ्टिनेंट का वेतन कितना होता है?
मौजूदा समय में एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट को प्रति माह 61,300 से 1,20,900 रुपये तक का वेतन दिया जाता है। 8वें वेतन आयोग के तहत फ्लाइट लेफ्टिनेंट्स की सैलरी में लगभग 20-30% की बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं। इसका अर्थ है कि जल्द ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट की सैलरी और भी ज्यादा आकर्षक होने वाली है।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट को ट्रेनिंग में कितना वेतन मिलता है?
ट्रेनिंग अवधि के दौरान, एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट को ऑफिसर रैंक पर भर्ती होते ही हर महीने 56,100 रुपये तक का वेतन दिया जाता है। वहीं, इन्हें ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद 1,77,500 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा, इन्हें कई तरह के विशेष भत्ते दिए जाते हैं। वायु सेना में परिवहन भत्ता, घर किराया भत्ता, पर्वतीय क्षेत्र भत्ता, विशेष बल भत्ता, सियाचिन भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, उड़ान भत्ता, तकनीकी भत्ता और क्षेत्र भत्ता मिलता है। इसके अलावा, इन्हें हर महीने मिलिट्री सर्विस पे भी दिया जाता है। फ्लाइंग ऑफिसर से लेकर एयर कोमोडोर रैंक तक के ऑफिसर्स को मिलिट्री सर्विस पे के तौर पर हर महीने 15,500 रुपये दिए जाते हैं।
8वें वेतन आयोग में कितनी वृद्धि होगी?
8वें वेतन आयोग के तहत फ्लाइट लेफ्टिनेंट के वेतन वृद्धि की उम्मीद है। अनुमान के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग के बाद इनके वेतन में 20-30% वृद्धि हो सकती है। 20% वेतन वृद्धि के बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट को न्यूनतम 73,560 रुपये का वेतन मिल सकता है। वहीं, अधिकतम यह राशि बढ़कर 1,45,080 रुपये तक हो सकती है। अगर 30% वेतन वृद्धि होती है, तो उन्हें न्यूनतम 79,690 रुपये सैलरी और अधिकतम 1,57,170 रुपये की सैलरी मिल सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों