ESIC Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी 67 हजार रुपये वाली सरकारी नौकरी, बस ऐसे करना होगा आवेदन

ESIC Recuritment 2024: गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बिना परीक्षा के नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को ESIC की ऑफिशियल साइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सीनियर रेजिडेंट के 13 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
image

अगर आप बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो बता दें आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए 13 रिक्तियों की घोषणा की है। ESIC के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर आप इस नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो ESIC की ऑफिशियल साइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है।

ESIC सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता (ESIC Recruitment Qualification 2024)

ESIC Recruitment Qualification 2024

कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषज्ञता में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए तथा मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए उम्र-सीमा (ESIC Recruitment Age)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार,इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। भारत सरकार के नियमों के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के लिए तीन वर्ष और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के लिए पांच वर्ष की आयु में छूट लागू है।

ESIC चयनित छात्रों को कितनी सैलरी मिलेगी (ESIC Recruitment 2024 Salary)

ESIC Recruitment 2024 Salary

ईएसआईसी द्वारा सेलेक्ट कैंडिडेट्स को पे लेवल-11 के तहत 67,700 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी लागू किए जा सकते हैं।

इंटरव्यू में शामिल होते वक्त ध्यान रखें बात

इंटरव्यू के लिए छात्रों को किसी प्रकार का सरकारी भत्ता नहीं दिया जाएगा। अगर आप इंटरव्यू प्रोसेस के लिए जा रहे हैं, तो अपने डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी ले जाना न भूलें। कैंडिडेंट्स के सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल नहीं होगी। सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती केवल वॉक-इन इंटरव्यू पर आधारित होगी।

आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए अकादमिक ब्लॉक, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पीजीआईएमएसआर, राजाजीनगर, बैंगलोर जाना होगा। पंजीकरण का समय सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक है।

इसे भी पढ़ें-डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने से पहले जानें दोनों के बीच अंतर और फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP