अगर आप बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो बता दें आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए 13 रिक्तियों की घोषणा की है। ESIC के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर आप इस नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो ESIC की ऑफिशियल साइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषज्ञता में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए तथा मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-भारतीय एविएशन सर्विसेज ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी रकम.. सिर्फ यही अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार,इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। भारत सरकार के नियमों के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के लिए तीन वर्ष और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के लिए पांच वर्ष की आयु में छूट लागू है।
ईएसआईसी द्वारा सेलेक्ट कैंडिडेट्स को पे लेवल-11 के तहत 67,700 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी लागू किए जा सकते हैं।
इंटरव्यू के लिए छात्रों को किसी प्रकार का सरकारी भत्ता नहीं दिया जाएगा। अगर आप इंटरव्यू प्रोसेस के लिए जा रहे हैं, तो अपने डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी ले जाना न भूलें। कैंडिडेंट्स के सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल नहीं होगी। सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती केवल वॉक-इन इंटरव्यू पर आधारित होगी।
आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए अकादमिक ब्लॉक, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पीजीआईएमएसआर, राजाजीनगर, बैंगलोर जाना होगा। पंजीकरण का समय सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक है।
इसे भी पढ़ें-डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने से पहले जानें दोनों के बीच अंतर और फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।