क्या बेरोजगार युवाओं को 6,000 रुपए का भत्ता दे रही है मोदी सरकार? जानें

Fact Check: क्या भारत सरकार देश के युवाओं को 6 हजार रुपए का भत्ता दे रही है? जानने के लिए पढ़ें।

unemployment allowance fact check

Fact Check: इंटरनेट ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है। एक क्लिक से हम घर बैठे-बैठे सारे काम कर लेते हैं। लेकिन फायदे के साथ-साथ इंटरनेट के कुछ नुकसान भी हैं। जैसे फेक न्यूज और स्कैम।

इन दिनों सोशल मीडिया के बहुत से प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को भत्ता दे रही है। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

क्या सरकार दे रही है बेरोजगारी भत्ता?

is government providing  thousand allowance

देश की जनता के लिए सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं चलाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार प्रति माह 6 हजार रुपए का भत्ता दे रही है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आप उससे बच कर रहें। यह मात्र एक फर्जी मैसेज है।

इसे भी पढ़ेंःPost Office की ये स्कीम है एफडी से भी बेहतर, मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज

पीआईबी फैक्ट चेक

इस वायरल मैसेज की जांच कर पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी। पीआईबी ने लिखा "एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें।"

आप भी करवा सकते हैं फैक्ट चेक

किसी वायरल मैसेज के पीछे की सच्चाई जानने के लिए आप इस 918799711259 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप [email protected] पर मेल भी भेज सकते हैं। आजकल सरकारी योजनाओं से जुड़े ढेर सारे फेक मैसेज वायरल होते रहते हैं। पीआईबी ऐसे ही मैसेज की जांच करता है।

इसे भी पढ़ेंःक्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें

फेक न्यूज से बचें

किसी भी मैसेज पर विश्वास करने से पहले उसे क्रॉस चेक जरूर करें। साथ ही किसी भी मैसेज के साथ आए लिंक पर भी क्लिक न करें। आजकल ऑनलाइन बहुत सारे स्कैम चलाएं जा रहे हैं। इन मैसेज के मकसद से स्कैमर्स लोगों की सारी जानकारी ले लेते हैं। फिर जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपके पास भी 6 हजार रुपए प्रति माह भत्ता मिलने वाला कोई मैसेज आया है तो उससे बच कर रहें। साथ ही ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Jagran


Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP