इलेक्ट्रिक बाइक लेने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान

अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको इन बातों पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है।

 

electric bike buying guide

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के इस दौर में लगभग हर कोई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहा है। खासकर दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन यानि बाइक या स्कूटर को अच्छा विकल्प माना जाता है। दो पहिया वाहन को लेकर पार्किंग की अधिक समस्या भी नहीं होती है।

लेकिन आंख बंद करके इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदना भी कई बार व्यक्ति के लिए मुसीबत के कारण हो सकते हैं। इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले आपको कुछ विशेष बातों पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं।

बैटरी का रखें ध्यान

tips to buying electric bike in hindi

एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले बाइक की बैटरी पर ध्यान देना सबसे ज़रूरी चीज है। शायद इसलिए बैटरी को इलेक्ट्रिक बाइक का दिल भी माना जाता है।

कहा जाता है कि इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम बैटरी का उपयोग किया जाता है। बैटरी की कैपेसिटी और वाट का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। बैटरी पर कितने साल की वारेंटी है इसका भी ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। 3-4 साल तक वारंटी वाली बैटरी बेहतरीन मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें:कोई आपका फ़ोन कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है? ऐसे लगाएं पता

टॉप स्पीड चेक करें

electric bike buying tips

इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले स्पीड का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। अगर बाइक की स्पीड कम है तो फिर उस बाइक को खरीदने का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि, स्पीड कम होने का मतलब है कि प्रेट्रोल या डीजल की खपत अधिक होना।

कई जानकर लोगों को मानना है कि अगर इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड 70 से 100km के बीच में तो है बाइक को अच्छा माना जाता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक लेने से पहले इसका ज़रूर ध्यान रखें।(सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान)

चार्जिंग का रखें ध्यान

किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने से पहले चार्जिंग कैसे करेंगे उसके बारे में आपको जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है। जैसे-बैटरी कितने देर में चार्ज हो जाती है या फिर चार्जिंग के समय शॉट-सर्किट का कोई डर तो नहीं है। मार्केट में ऐसी कई कम्पनियां हैं जो आपके घर पर चार्जिंग पॉइंट लगाकर जाती है।(कार या बाइक पर लगे स्क्रैच को ऐसे दूर करें)

रेंज ज़रूर मालूम करें

what to know when buying an electric bike

कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने से पहले उस बाइक की रेंज कितनी इसके बारे में आपको जानकारी लेना बहुत ज़रूरी है। रेंज से यह मालूम चल जाता है कि बाइक को एक बार चार्ज करने पड़ कितना किलोमीटर तक सफ़र कर सकते हैं।

अगर एक बार चार्ज करने पड़ 70km से लेकर 80km सफ़र का लेते हैं तो बाइक की रेंज अच्छी मानी जाती है। बाइक की रेंज अधिक होने का मतलब बैटरी को भी कम चार्ज करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन CIBIL स्कोर चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

इन बातों का भी रखें ध्यान

tips to buying electric bike

इन सभी टिप्स के अलावा अन्य कई बातों पर भी आपको ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-

  • इलेक्ट्रिक बाइक लेने से पहले वाटर रेसिस्टेंट ज़रूर चेक करें।
  • मेंटेनन्स कॉस्ट के बारे में जानकारी रखना भी बहुत ज़रूरी है।
  • मोटर के बारे में भी अच्छी तरह से जांच पड़ताल ज़रूर करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@atherenergy,viertric)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP