herzindagi
how to know my call recorded

कोई आपका फ़ोन कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है? ऐसे लगाएं पता

अगर आप भी यह मालूम करना चाहते हैं कि कोई आपका फ़ोन कॉल रिकॉर्ड रहा है तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें।  
Editorial
Updated:- 2022-07-27, 17:38 IST

कॉल को रिकॉर्ड करना आजकल बहुत आम हो गया है। जिसे भी कॉल को रिकॉर्ड करना हो वो मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करता है और कुछ निर्देश पूरा करने बाद बातचीत को रिकॉर्ड करने लगता है। कई बार किसी के पास कोई गलत फ़ोन करता है या गलत तरीके से बात करता है तो कॉल रिकॉर्ड बहुत काम की चीज हो जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला कॉल रिकॉर्ड कर रहा हो और आपको पता भी नहीं चलता है। ऐसे में अगर आप भी मालूम करना चाहते हैं कि कोई आपका कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है तो फिर आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें।

आवाज पर गौर करें

Tips To Know My Call Recorded In Hindi

अगर आपका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है तो आप आसानी से मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कोई भी कॉल करें और आवाज को रिकॉर्ड करें तो फिर आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • जब भी कोई फ़ोन रिकॉर्ड करता है तो कॉल रिकॉर्डिंग करने वक्त बार-बार बीप की आवाज आती रहती है।
  • इसलिए कॉल के दौरान जब बीप-बीप की आवाज आए तो आप समझ सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कॉल रिकॉर्ड कर रहा है।
  • आपको बता दें कि लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में डिफॉल्ट फीचर होता है।

इसे भी पढ़ें:इन स्मार्टफोन में अब से WhatsApp नहीं करेगा काम, देखिए लिस्ट

लाउड स्पीकर पर ध्यान दें

Ways To Know My Call Recorded In Hindi

कई बार आपको लगता है कि सामने वाले व्यक्ति के पास ठीक से आवाज नहीं पहुंच रही है इसलिए वो कॉल को लाउड स्पीकर पर करके बात कर रहा है। ऐसे ज़रूरी नहीं कि सामने वाला सिर्फ बाते करने के लिए फ़ोन को लाउड स्पीकर पर रख हो। शायद यह भी हो सकता है कि कॉल कोई लाउड स्पीकर पर करके आपकी आवाज रिकॉर्ड कर रहा हो।(गूगल ने लगाया इन 8 ऐप्स पर बैन)

  • जब कोई लाउड स्पीकर पर बातें करें तो आपको यह ज़रूर मालूम करें कि क्यों लाउड स्पीकर पर बाते कर रहे हैं।
  • जिस व्यक्ति पर आपको भरोसा नहीं हो तो आप इस बात के लिए सूचित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Youtube पर बार-बार आने वाले Adsसे हो गए हैं परेशान, ये हैक्स आएंगे बेहद काम

रिकॉर्डिंग के दौरान आती है शोर

How To Know If My Call Is Being Recorded

जी हां, अगर कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहा है तो आप ध्यान से सुने तो आपको आवाज के साथ-साथ कुछ अधिक ही शोर सुनाई देगी। इस स्थिति में आप सामने वाले को बोल सकते हैं पीछे इतनी क्यों हो रही या फिर आप कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि कई लोगों का मानना है कि फोन में डिफॉल्ट काल रिकॉर्डर एप्लीकेशन होना नियम के विरुद्ध है।(Google पर किए गए ये सर्च आपको पहुंचा सकते हैं जेल)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.ytimg,freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।