Whatsapp Account Banned: फेमस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। वहीं, अगर आप इसका गलत इस्तेमाल करते हैं, तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद भी हो सकता है। इसके बाद, आप न कॉल कर पाएंगे और न ही किसी से चैटिंग कर पाएंगे। दरअसल, कई लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो वॉट्सऐप की पॉलिसी के खिलाफ होती हैं और अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। ऐसे में, आपको ये जानना जरूरी है कि आपका अकाउंट बंद होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं और इसे कैसे दोबारा रिकवर किए जा सकते हैं।
कई यूजर्स आधिकारिक वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने की जगह थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं। इनमें WhatsApp Delta, GBWhatsApp और WhatsApp Plus जैसे ऐप्स शामिल हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से मनाही होती है। अगर आप इन थर्ड-पार्टी ऐप्स को यूज करते हैं तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है।
वॉट्सऐप अकाउंट तब भी बंद हो कर दिया जाता है जब आप किसी और के नाम, प्रोफाइल फोटो और पहचान के साथ वॉट्सऐप यूज करते हैं। ऐसा करने से वॉट्सऐप की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन होता है। किसी सिलेब्रिटी, ब्रांड या ऑर्गेनाइजेशन के नाम का फेक अकाउंट बनाकर इस्तेमाल करने पर भी आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है।
अगर आप किसी अननोन को दिनभर मैसेज करते हैं, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं, तो आपका मैसेज स्पैम माना जाता है। ऐसी स्थिति में, वॉट्सऐप की ओर से आपका अकाउंट बंद कर दिया जा सकता है। अननोन को गलत तरीके से बार-बार मैसेज करना आपके वॉट्सऐप अकाउंट के लिए खतरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बिना नंबर घुमाए अब Whatsapp से बुक कर सकती हैं गैस सिलेंडर बुक, बेहद आसान है प्रोसेस
अगर आप किसी को लगातार मैसेज करके परेशान करते हैं, तो इससे आपके अकाउंट पर कई यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में, आपके खिलाफ कंपनी कार्रवाई कर सकती है। साथ ही, आपके अकाउंट को बंद भी कर सकती है। वॉट्सऐप अकाउंट पर आपके आपको रिपोर्ट करने वाला आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट वाला भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बिना किसी ऐप के एक ही फोन में चला सकते हैं दो-दो WhatsApp, जान लें तरीका
अगर आप किसी को धमकाने के मकसद से मैसेज करते हैं या किसी को गलत तरीके से परेशान या टॉर्चर करते हैं, तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है। इसके अलावा, भड़काऊ, घृणा से भरे या आपत्तिजनक मैसेज करने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इस स्थिति में, आपके वॉट्सऐप अकाउंट पर आफत आ सकती है।
इसे भी पढ़ें- WhatsApp Unblock Hack: अगर कर दिया है किसी ने व्हॉट्सएप पर ब्लॉक? इस जीनियस ट्रिक से करें खुद को अनब्लॉक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।