पहले जहां लोग चूल्हे पर खाना पकाने का काम करते थे, तो वहीं समय के साथ धीरे-धीरे अधिकतर घरों में अब गैस-सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। अब गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाएगा, तो उसको खत्म होना आम बात है। पहले गैस खत्म होने पर लोगों को घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता था, तो वहीं कई एजेंसी के चक्कर काटना पड़ता था। लेकिन कुछ समय के बाद एजेंसी द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करके गैस ग्राहक सिलेंडर बुक कर सकता है। हालांकि कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम या कस्टमर केयर से बात न होने के कारण गैस बुकिंग नहीं हो पाती है।
इस समस्या से बचाव के लिए गैस कंपनियों ने हाल ही में एक सुविधाजनक बदलाव किया है, जिसके तहत ग्राहक WhatsApp के जरिए अपने LPG सिलेंडर के लिए रिफिल बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं बुक-
अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो आप एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए नए नंबर 7718955555 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे WhatsApp के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इस नंबर को कांटेक्ट नंबर को सेव करें। इसके बाद WhatsApp मैसेज नंबर को सर्च कर उस पर REFILL टाइप करके 7588888824 पर भेज दें । बता दें ग्राहक सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से मैसेज भेज पाएंगे जो एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड है।
इसे भी पढ़ें- Tips for Opening Gas Cylinder Cap: बिना डोरी के गैस सिलेंडर का ढक्कन खोलने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अगर आप HP Gas के कस्टमर हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीके से बुक कर सकते हैं। Cylinder बुक करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp के जरिए 9222201122 पर मैसेज भेज सकते हैं । इसके बाद आपको BOOK टाइप करके इस नंबर पर भेजना होगा। जब आप बुकिंग करेंगे, तो आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। इस नंबर का इस्तेमाल आपके LPG कोटा, LPG ID, LPG सब्सिडी समेत कई दूसरी सेवाओं के बारे में जानने के लिए भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-गैस सिलेंडर पर लिखे कोड का क्या होता है मतलब? जानिए
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik, gas agency official site
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।