Ghibli वाले ChatGPT पर बन रहा है नकली आधार, पैन कार्ड? इन टिप्स की मदद से रह सकते हैं फ्रॉड से सेफ

Ghibli स्टाइल फोटोज के बाद अब चैटजीपीटी से नकली आधार कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। ऐसे में असली और नकली आधार कार्ड में पहचान कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से धोखाधड़ी की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आइए, यहां जानते हैं कि नकली आधार,पैन कार्ड की पहचान और फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है। 
ChatGPT Creating fake aadhar cards

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ChatGPT जैसे टूल्स हमारे रोजमर्रा के काम को आसान तो करते हैं, लेकिन कुछ लोग इनका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी कर रहे हैं। हाल में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ दिनों पहले Ghibli स्टाइल पोट्रेट के लिए धड़ाधड़ इस्तेमाल होने वाले ChatGPT पर अब नकली आधार और पैन कार्ड बन रहे हैं। चैटजीपीटी से नकली आधार और पैन कार्ड बनाने वाली खबर सिर्फ हैरान करने वाली नहीं, बल्कि चिंता बढ़ाने वाली भी है।

एक बार सोचकर देखिए, अगर कोई आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर लें या आपके नाम से फर्जी डॉक्यूमेंट बना दे तो इसका नतीजा गंभीर हो सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी ही नहीं खतरे में आएगी, बल्कि आप कानूनी झंझट में भी फंस सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और समझें कि नकली और असली डॉक्यूमेंट्स में किस तरह पहचान की जा सकती है। साथ ही धोखाखड़ी से कैसे बचा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में बता रहे हैं कि किस तरह से फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाए जा रहे हैं और किन टिप्स की मदद से फ्रॉड से बचा जा सकता है।

नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड कैसे बन रहे हैं?

Ghibli स्टाइल इमेज की तरह ही चैटजीपीटी पर नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड फोटो बन रहे हैं। इसके लिए ChatGPT पर आसान-सी भाषा में प्रॉम्पट लिखना है। उदाहरण के तौर पर, "Create an Aadhar Card prototype for a man/woman name XYZ with address and random phone number"

पैन कार्ड के लिए भी इसी तरह का प्रॉम्प्ट दिया जा सकता है। हालांकि, जब हमने बिना किसी प्रॉप्म्ट के आधार कार्ड चैटजीपीटी से बनाने की कोशिश की तो, उस पर लिखा आया कि फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी भी तरह का नकली दस्तावेज बनाना गैरकानूनी है और इसके गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मौत के बाद आधार कार्ड का क्या होता है...जान लीजिए ये जरूरी बात?

कैसे करें असली और नकली आधार कार्ड की पहचान?

fake aadhar cards

चैटजीपीटी या अन्य AI टूल्स से बने आधार या पैन कार्ड की पहचान करना बहुत आसान है। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होगी।

फोटो

आधार या पैन कार्ड पर सबसे पहले फोटो देखें। अगर AI से बनी तस्वीर होगी, तो उसमें असली और नकली के बीच अंतर किया जा सकता है। AI से बनी तस्वीरों में बारीकी से देखने पर फीचर्स अलग दिखाई देते हैं या फिर एकदम स्मूथ होते हैं जो असली डॉक्यूमेंट्स में नहीं होते हैं।

शब्दों का फॉन्ट

असली और नकली डॉक्यूमेंट्स में हिंदी-अंग्रेजी का फॉन्ट अलग हो सकता है। टाइपोग्राफी में भले ही मामूली अंतर होगा, लेकिन डिजाइन या शब्दों के बीच स्पेस से असली और नकली के बीच अंतर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम और पता बदलने का आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

QR कोड

असली और नकली आधार कार्ड में सबसे बड़ा अंतर QR कोड का होगा। असली और नकली आधार कार्ड पहचानने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करके देखा जा सकता है। इससे डॉक्यूमेंट की पहचान मिनटों में सामने आ सकती है।

वेरिफाई करें

असली और नकली आधार कार्ड की पहचान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वेरिफिकेशन से की जा सकती है। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट या MyAadhaar पर जाएं और आधार कार्ड पर लिखे नंबर को दर्ज करें। इससे अगर आधार कार्ड ओरिजिनल होगा तो यह लिखा आएगा कि 'दर्ज किया गया नंबर ठीक है' या फिर 'आधार वेरिफिकेशन पूरा हुआ'। वहीं, अगर आधार कार्ड नकली होगा तो वेरिफाई नहीं होगा, इससे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या नकली आधार कार्ड बनाया जा सकता है?

    ChatGPT पर नकली आधार कार्ड बनाया जा सकता है। लेकिन, इस तरह आधार कार्ड या पैन कार्ड बनाना पूरी तरह से गैर-कानूनी है।