एक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक माना गया है। हर सरकारी सुविधा का लाभ उठाने के लिए नागरिक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। पहचान के लिए इस दस्तावेज का इस्तेमाल किया जाता है। सरकारी या गैरसरकारी योजना में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए सभी को इसकी जरूरत पड़ती ही है। यह कार्ड एक व्यक्ति के लिए जीवन में केवल 1 बार ही जारी किया जाता है। इसे बनवाते हुए एक शख्स को नाम, पता और फिंगरप्रिंट जैसी सभी डिटेल्स जमा करवानी पड़ती है।
एक व्यक्ति को जीवन में कई बार आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं, क्या आपने कभी सोचा है कि जब कोई मर जाता है, तो उसके आधार कार्ड का क्या होता है? कई देशों में, तो ऐसा भी नियम है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तब उसके सरकारी और अधिकारिक डाक्यूमेंट्स को डीएक्टिवेट कर दिया जाता है। अब मन में सवाल आता है कि भारत में किसी की मृत्यु होने पर उसके आधार कार्ड का क्या होता है?
यह भी देखें- Aadhaar card Update Rules: आधार कार्ड में कितनी बार फोन नंबर, एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ किया जा सकता है अपडेट ? यहां जानें पूरी डिटेल
ऐसे तो भारत में किसी की मृत्यु के बाद उसके दस्तावेजों को निरस्त करने का प्रावधान नहीं है। हालांकि, अगर मृतक के परिवारजन चाहें, तो वे आधार कार्ड को रद्द करवा सकते हैं। मृतक के घर वाले उनका मृत्यु प्रमाण पत्र उसे यूएडीएआई को सुपुर्द कर सकते हैं। इसी के आधार पर यूएडीएआई उस आधार कार्ड को निरस्त कर सकता है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए परिवारजनों को ही आगे आना पड़ता है।
अक्सर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें मौत के बाद भी किसी शख्स का आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज इस्तेमाल होने की खबर सामने आ चुकी है। ऐसे में अपने परिवार के मृतक सदस्यों के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए आप खुद ही उन्हें रद्द करवा सकते हैं।
आधार कार्ड को लॉक करवाया जा सकता है। ऐसे में मृतक के आधार कार्ड को आप UIDAI की साइट पर जाकर खुद भी लॉक कर सकते हैं। इससे कोई भी मृतक के आधार कार्ड का गलत प्रयोग नहीं कर पाएगा। ध्यान रहे आधार कार्ड को लॉक करने के बाद उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे कभी भी अनलॉक किया जा सकता है। ऐसे में इसे संभालकर रखना जरूरी हो जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।