मास्क्ड आधार कार्ड, आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। इसमें, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए जाने वाले 12 अंकों के यूनिक नंबर में से 8 अंक छिपे होते हैं। यानी आधार पर सिर्फ 4 अंक ही दिखाई देते हैं। इसे सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है। मास्क्ड आधार कार्ड में अन्य जानकारी समान होती है जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और क्यूआर कोड।
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड
मास्क्ड आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से मिस्यूज को रोकने के लिए पेश किया है। इससे आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। पहचान सत्यापित करने वाले कर्मियों के लिए पूर्ण आधार संख्या जानना जरूरी नहीं होता। ऐसे मामलों में, एक छिपा हुआ आधार उपयोगी हो सकता है।
मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए, इन तरीकों का पालन करें
- आधार डाउनलोड पेज पर जाएं।
- अपना 12 अंकीय आधार नंबर या 16 अंकीय वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें।
- अपना पूरा नाम, पिन कोड और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
- 'अपनी वरीयता चुनें' अनुभाग में 'मास्क्ड आधार' विकल्प चुनें।
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) प्राप्त करें।
- प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करें।
- इसके बाद आप मास्क्ड आधार को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे, जो पासवर्ड से सुरक्षित होगा।
इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है कितनी जगह हुआ है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल? इस तरीके से जानें
मास्क्ड आधार कार्ड बनाने के लिए, इन तरीकों का पालन करें
- myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
- अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी डालें
- कैप्चा भरें और 'Send OTP' पर क्लिक करें
- 'Do you want a masked Aadhaar?' का विकल्प चुनें
- इसके बाद 'Download' पर क्लिक करें
- इस आधार कार्ड को खोलने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है
- आप सीधे https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: UIDAI Guidelines: जानें आधार कार्ड इस्तेमाल करते वक्त रखना है किन बातों का ध्यान
मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग करके आप धोखाधड़ी से कैसे बच सकते हैं
- अपनी आधार संख्या को उजागर किए बिना लेनदेन करें, जब आपको ऑनलाइन खरीदारी या बिल भुगतान करते समय आधार संख्या दर्ज करने की जरूरत हो, तो आप इसके बजाय मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आधार सक्षम सेवाओं का इस्तेमाल करते समय अपनी गोपनीयता बनाए रखें, OTP आधारित वेरिफिकेशन जैसी आधार-सक्षम सेवाओं का इस्तेमाल करते समय, आप मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपनी आधार संख्या की फोटोकॉपी साझा करने से बचें, कभी भी किसी को भी अपनी आधार संख्या की फोटोकॉपी या प्रिंटेड कॉपी न दें। अगर आपको किसी दस्तावेज के साथ आधार संख्या जमा करने की जरूरत है, तो मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों