एक समय था, जब लोग सिर्फ इंजीनियर और डॉक्टर को ही एक अच्छा प्रोफेशन मानते थे। पर, बदलते वक्त के साथ ये नैरेटिव भी बदल चुका है। आज के समय में आप अपने पैशन को ही अपना प्रोफेशन बना सकती हैं। अब नए और यूनिक करियर ऑप्शंस की तलाश रहती है। ऐसे में, अगर आपके अंदर भी कोई स्किल है, तो आप उसे ही अपना प्रोफेशन बना सकती हैं। अगर आप भी सिलाई, कढ़ाई और बुनाई में दिलचस्पी रखती हैं और आप फैशन के अनुसार सिलाई करने में सक्षम हैं, तो आप डिजाइनर के रूप में अपना करियर चुन सकती हैं। इस तरह आप एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर की तरफ अपना रुख कर सकती हैं। इसी के साथ आइए जानते हैं कि कैसे इससे आप अच्छी कमाई कर सकती हैं।
फैशन डिजाइनिंग में करियर
आज के दौर में फैशन के क्षेत्र में करियर को चुनना एक अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। दरअसल, डिजाइनिंग एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसकी मार्केट में हमेशा डिमांड बरकरार रहती है। वक्त के अनुसार चलकर कुछ नया क्रिएट करना ही फैशन डिजाइनर का काम होता है। इस प्रोफेशन के जरिए आप रेगुलर या फ्रीलांसिंग दोनों ही तरीके से पैसे कमा सकते हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अच्छी कमाई कर सकती हैं।
घर से शुरू करें कमाई
बतौर डिजाइनर आप अपने घर से भी कमाई शुरू कर सकती हैं। आस-पड़ोस के कपड़े या ड्रेस की सिलाई करके आप पैसे कमा सकती हैं। धीरे-धीरे आपकी डिमांड मोहल्ले में बढ़ेगी। फिर, आप इसी तरह मार्केट में भी अपनी पहचान बना सकती हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो सिलाई या कढ़ाई सिखाकर भी पैसे कमा सकती हैं।
सोशल मीडिया के जरिए कमाएं पैसे
आजकल ऑनलाइन अर्निंग का क्रेज काफी हद तक बढ़ गया है। यूट्यूब-इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से वीडियो और रील्स बनाकर सभी पैसे कमा रहे हैं। आप चाहें तो अपने इस स्किल की भी वीडियो शूट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं। अच्छे व्यूज और सब्सक्राइबर मिलने के बाद आपकी भी ऑनलाइन अर्निंग शुरू हो सकती है। जो महिलाएं सिलाई सीखना चाहेंगी, उन्हें आपकी आपकी वीडियो अवश्य पसंद आएगी। ऐसे ही धीरे-धीरे करके आपके वीडियो की रीच बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें-Blogging और Youtube से कैसे कर सकते हैं घर बैठे कमाई, यहां देखें ईजी टिप्स
सिलाई की दे सकती हैं ट्रेनिंग
अगर आप सिलाई-बुनाई आदि में माहिर हैं, तो आप कई तरीके से पैसे कमा सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो लोगों को ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रेनिंग क्लासेज देकर भी पैसे कमा सकती है। इससे अन्य महिलाओं को भी अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिल सकता है। साथ ही, आपकी कमाई भी अच्छी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-इन सेक्टर में महिलाओं को मिल सकता है बेस्ट करियर ऑप्शन, रुचि के अनुसार कर सकती हैं सिलेक्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों