BRO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सीमा सड़क संगठन की ओर से मएसडब्ल्यू कुक, मेसन, ब्लैकस्मिथ और मेस वेटर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 411 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://marvels.bro.gov.in/ पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदक एक पद के लिए एक से ज्यादा आवेदन नहीं कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको आवश्यक योग्यता आदि के बारे में जान लेना जरूरी है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं।
बीआरओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एमएसडब्ल्यू मेसन के 172, एमएसडब्ल्यू कुक के 153, एमएसडब्ल्यू ब्लैकस्मिथ में 75 और एमएसडब्ल्यू मेस वेटर के लिए 11 पदों पर नियुक्ति होने वाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए यह वैकेंसी नहीं है।
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में निकली इस पद के लिए 90 वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन...जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। जबकि, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 18 से 28 वर्ष के बीच रखी गई है। इसके अलावा, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें- ICAI CA May Session 2025: 3 मई से शुरू होंगी सीए की परीक्षाएं, यहां चेक करें फाउंडेशन से लेकर फाइनल एग्जाम तक का पूरा शेड्यूल
नोट- इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़े जाने पर फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- साल 2025 में होने वाले नीट एग्जाम में किए जा सकते हैं ये बदलाव, जानें बीते साल से किस तरह अलग होगी यह परीक्षा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।