BRO Recruitment 2025: सीमा सड़क संगठन ने निकाली 411 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व लास्ट डेट सहित अन्य डिटेल्स

सीमा सड़क संगठन की ओर से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस व भूतपूर्व सैनिक को 50 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी को इसके लिए आवेदन करते वक्त कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 है, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
image

BRO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सीमा सड़क संगठन की ओर से मएसडब्ल्यू कुक, मेसन, ब्लैकस्मिथ और मेस वेटर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 411 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://marvels.bro.gov.in/ पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदक एक पद के लिए एक से ज्यादा आवेदन नहीं कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको आवश्यक योग्यता आदि के बारे में जान लेना जरूरी है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं।

BRO Recruitment 2025 Vacancy Details: भर्ती से जुड़ी जरूरी विवरण

recruitment 2025

बीआरओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एमएसडब्ल्यू मेसन के 172, एमएसडब्ल्यू कुक के 153, एमएसडब्ल्यू ब्लैकस्मिथ में 75 और एमएसडब्ल्यू मेस वेटर के लिए 11 पदों पर नियुक्ति होने वाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए यह वैकेंसी नहीं है।

BRO Recruitment Important Dates 2025: भर्ती से जुड़ीअहम तिथियां

  • बीआरओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 जनवरी, 2025
  • बीआरओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 फरवरी, 2025
  • हालांकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 है।

इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में निकली इस पद के लिए 90 वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन...जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

BRO Recruitment 2025 Age Limitations: बीआरओ भर्ती के लिए आयु सीमा

vacancy for lecturer

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। जबकि, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 18 से 28 वर्ष के बीच रखी गई है। इसके अलावा, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें-ICAI CA May Session 2025: 3 मई से शुरू होंगी सीए की परीक्षाएं, यहां चेक करें फाउंडेशन से लेकर फाइनल एग्जाम तक का पूरा शेड्यूल

BRO Recruitment 2025 How To Apply: भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Government jobs for women

  • बीआरओ की इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.marvels.bro.gov.in पर जाना है।
  • होमपेज पर बीआरओ भर्ती 2025 लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • यहां, आवश्यक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र जमा कर दें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज जमा करें और ऐप्लिकेशन फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।
  • आखिर में, भविष्य के संदर्भ के लिए पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

नोट- इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़े जाने पर फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-साल 2025 में होने वाले नीट एग्जाम में किए जा सकते हैं ये बदलाव, जानें बीते साल से किस तरह अलग होगी यह परीक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP