सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क भर्ती 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स के लिए शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रेक्चुअल नियुक्तियां की जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट की इस वैकेंसी के लिए 14 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2025 के तहत 90 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट की यह वैकेंसी पूरी तरह से फुल टाइम और कॉन्ट्रेक्टचुअल रोल है। कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने के बाद परमानेंट का दावा इसमें नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क 2025 की भर्ती के लिए 7 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
इस वैकेंसी के लिए 5 ईयर इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स और 3 ईयर लॉ कोर्स के फाइनल ईयर स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें असाइनमेंट शुरू करने से पहले अपनी क्वालिफिकेशन का प्रूफ जमा करना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर काम करने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसी के साथ उनका लेखन भी मजबूत होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 32 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 7 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: केनरा बैंक में निकली इस पद के लिए वैकेंसी, जानें क्या है एप्लीकेशन की लास्ट डेट और अन्य डिटेल्स
सुप्रीम कोर्ट की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाएं और वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन खोजें।
रिक्रूटमेंट सेक्शन में वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स भरें।
एप्लीकेशन फॉर्म में एजुकेशनल, पर्सनल और एक्सपीरियंस डिटेल्स भरें। अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स, जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड और अन्य अपलोड करें और आखिरी में फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
सर्वोच्च न्यायलय की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस केवल ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। ऑनलाइन के अलावा किसी भी माध्यम से फीस स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस वैकेंसी के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में होगा। पहले स्टेज में उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में उम्मीदवारों की समझ को देखा जाएगा।
स्टेज 2 में उम्मीदवारों को सब्जेक्टिव टेस्ट देना होगा। इसमें उम्मीदवारों का लेखन और एनालिटिकल स्किल्स टेस्ट होंगी।
स्टेज 3 में लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। (इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं ये टिप्स)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती के लिए पहली परीक्षा 9 मार्च 2025 को हो सकती है। वहीं पहले स्टेज और दूसरे स्टेज की परीक्षा एक दिन में दो शिफ्ट में कराई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: DSSSB ने 400 से ज्यादा PGT पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिल सकती हैं। हालांकि, वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।