10th And 12th Board Exam 2025 Important Guidelines: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। बोर्ड एग्जाम 4 अप्रैल 2025 तक चलने वाले हैं। परीक्षा शुरू होने में महज अब गिनती के दिन बचे हैं। सभी छात्र इस वक्त अपनी परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स से लगभग 44 लाख छात्र शामिल होने वाले हैं। सीबीएसई ने इस बार पेपर लीक और परीक्षा में नकल के मामलों पर रोक लगाने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं।
जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई छात्र किसी भी नियम का उल्लंघन करता पकड़ा जाता है, तो उसे 2 सालों के लिए बैन भी किया जा सकता है। अगर आप भी 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं, तो आपको भूल से भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए जानें, Board Exam में कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पड़ेगा भारी
सीबीएसई द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, किसी भी छात्र का परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन या फिर ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करना सख्त वर्जित है। यदि किसी स्टूडेंट के पास इनमें से कोई भी चीज पाई जाती है, तो उसे उस वर्ष और उसके अगले वर्ष में भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। उस छात्र को 2 सालों के लिए बैन कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर कोई स्टूडेंट एग्जाम को लेकर किसी तरह की अफवाहें फैलाता या फिर परीक्षा में रुकावट डालने की कोशिश करता है, तो उसे भी सख्त सजा मिल सकती है।
परीक्षा केंद्र में बैन हैं ये चीजें
परीक्षा देने के लिए जाने से पहले छात्रों को अपना बैग सही से पैक करना होगा। उनके पास कुछ चीजें भूल से भी नहीं होनी चाहिए। जैसे...
- मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा हॉल में पूरी तरह से बैन हैं।
- एग्जाम देते हुए आपके पास किसी भी तरह का लिखित या प्रिंटेड मटीरियल नहीं होना चाहिए।
- कैलकुलेटर या पेन ड्राइव जैसी चीजें भी परीक्षा में पूरी तरह से बैन हैं।
- एनालॉग के अलावा सभी तरह की स्मार्टवॉच पहनना परीक्षा में मना है। इसके अलावा, आप बटुआ, धूप का चश्मा, हैंडबैग, पाउच भी नहीं ले जा सकते।
- इसके साथ ही आप खाने की चीजें भी साथ नहीं ले जा सकते। केवल कुछ मेडिकल कंडीशन्स में ही खाना साथ ले जाने की अनुमति होती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi/Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों