herzindagi
More Healthier Than Rice Bread Roti big

साल 2018 में चावल और रोटी से करें तौबा, इसकी जगह खाएं ये खाना

नए साल में में अगर आप अपने आप को फिट रखना चाहती हैं तो इस साल आप चावल, रोटी, आलू, ब्रेड सब खाना छोड़ दीजिए और इसकी जगह आप ये खाइए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-27, 19:21 IST

नए साल में में अगर आप अपने आप को फिट रखना चाहती हैं तो इस साल आप चावल, रोटी, आलू, ब्रेड सब खाना छोड़ दीजिए और इसकी जगह आप ये खाइए। हर साल हर लड़की ये सोचती है कि साल में फिट रहने के लिए ये करूंगी वो करूंगी लेकिन साल खत्म हो जाता है और आप कुछ नहीं कर पाती। चलिए आपकी इस दिक्कत को हम इस साल करते हैं दूर और आपको बताते हैं कि ऐसे कौन-कौन से खाने से जिसे खाने से आप हो जाएंगी पहले से भी ज्यादा फिट। चावल खाना पसंद है चावल खाना छोड़ ही नहीं सकती तो इसी के स्वाद को आप इस खाने से पूरा कर  सकती हैं और ये हेल्दी भी है। अब ये खाना क्या है आपको अपनी इस स्टोरी में आगे बताते हैं। 

चावल की जगह ये खाएं

Rice vs quinoa

भारत में चावल खाने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। इस पर कई तरह की बहस भी हो चुकी है कि चावल खाना चाहिए या नहीं कौन सा चावल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। वैल नए साल पुरानी बहस को करिए बाय बाय और इस साल से आप चावल खाना ही छोड़ दीजिए और चावल की जगह आप क्विन्वा (quinoa) खाइए। क्विन्वा में चावल की तुलना में 5 गुना ज्यादा प्रोटीन और फाइबर होते हैं जो आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छे हैं जबकि चावल में क्विन्वा का तुलना में 15 गुना ज्यादा कार्बोहाइड्रेट होता है जो आपको नुकसान पहुंचाता है। Quinoa में सबसे कम कैलोरी होती हैं और इसे थोड़ा खाने से ही आपका पेट भर जाता है और आपको देर तक भूख नहीं लगती ये पचने में भी काफी आसान होता है। इस साल अगर आप अपने शरीर में जल्दी से बदलाव देखने का इंतज़ार कर रही हैं तो अपनी डायट में चावल की जगह आपको क्विन्वा शामिल करना चाहिए इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

Read more: क्विन्वा भारत में पॉपुलर हो रहा है लेकिन ये है क्या ?

रोटी की जगह ये खाएं 

Flour tortilla vs corn tortilla

गेहूं के आटे की रोटी तो आप daily खाती हैं लेकिन फिर भी ज्यादातर लड़कियां जो अपनी डायट का ध्यान रखती हैं वो रोटी कम खाती हैं। लेकिन आप जब रोटी नहीं खा पाती तो आपको क्या खाना चाहिए क्या आप इस बारे में जानती हैं। रोटी की जगह ऐसी कौन सी चीज़ है जो आपको रोटी का स्वाद भी दे और आपके लिए हेल्दी भी हो और आपको फिट भी रखे। तो इसका जवाब है भुट्टे की रोटी जिसे इंगलिश में corn tortilla कहते हैं। ये कोर्न के आटे से बनती है और ये ज्यादा हेल्दी होती है। क्यों कि गेंहू पीसने से आटे के विटामिन्स और मिनरल कम हो जाते हैं जो कि कोर्न के आटे में बने रहते हैं इसलिए ये ज्यादा हेल्दी है। गेंहूं के आटे की तुलना में कोर्न के आटे में कम कैलोरी होती हैं। इसलिए आप ज्यादा भी खा सकती हैं। जो महिलाएं वजन घटाने के लिए सोच रही हैं उनके लिए कोर्न के आटे की रोटी ज्यादा सेहतमंद हो सकती है। 

ब्रेड की जगह ये खाएं 

Bread vs pita

ये बात तो आप जानती हैं कि ब्रेड आपकी सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक है लेकिन इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आप जल्दी जल्दी में अगर कुछ बनाकर खाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपके दीमाग में ब्रेड का नाम आता है लेकिन अब आपको हम बताते हैं कि ब्रेड से ज्यादा हेल्दी है पीटा ब्रेड। पीटा ये नाम ग्रीक से आया है। ज्यादातर इस्लामिक देशों में रोटी की जगह भी इसी ब्रेड का इस्तेमाल किया जाता है। ये ज्यादा हेल्दी होती है। अब इंडिया में भी ये ब्रेड आसानी से आपको बाजार में मिल जाता ही। तो नए साल में आप करें नई शुरूआत और इस साल से आप pita bread खानी शुरू करें। 

Read more: जानिए Multigrain bread से ज्यादा फायदेमंद होती है whole wheat bread

फ्रेंच फ्राइज़ की जगह ये खाएं

French fries vs sweet potatoes

ये तो आप जानती ही हैं कि फ्रेंच फ्राइज़ सेहत के लिए अच्छे नहीं होते लेकिन अगर फ्रेंच फ्राइज़ खाने का मन करे तो इसकी जगह आप क्या खा सकती हैं। फ्रेंच फ्राइज़ आलू से बने होते हैं और इसे deep fry करके पकाया जाता है। इसलिए डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि आप इसकी जगह चाहें तो Sweet potatoes खा सकती हैं वो भी आप fry करने के जगह bake करें और उसमें कम नमक डालें। तो अगली बार जब आपकी मन करे कि आप कोई इस तरह का snack खाना चाह रही हैं तो उससे पहले आप इसके बारे में सोचिए क्योंकि शकरकंदी खाने के फायदे ही फायदे हैं। खासकर सर्दियों में तो शकरकंदी जरूर खानी चाहिए। 

पास्ता की जगह ये खाएं

pasta vs wheat pasta

Read more: इंडियन मसाला पास्ता बनाने की रेसिपी जानिए

पास्ता तो इन दिनों मार्केट में खूब पॉपुलर हो चुका है ये तो आप जानती हैं ना कि पास्ता मैदे से बनता है और मैदा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता लेकिन फिर भी पास्ता का स्वाद तो चखना ही है और health के बारे में भी सोचना ही है तो ऐसी दोनों conditions में आपको पास्ता खाना छोड़ना है ऐसा करने की भी जरूरत नहीं है बस आपको चाहिए कि आप पास्ता की जगह wheat pasta खाएं। Wheat मतलब गेहूं... गेहूं मैदे से ज्यादा हेल्दी होती है। इसके स्वाद में थोड़ा अंतर होता है लेकिन ये बहुत हेल्दी होता है। 

तो नए साल में चखे नए खाने का स्वाद ऐसा खाना जिसे खाकर मन भी खुश हो जाए पेट भी भर जाए और आप fit & healthy भी रहें। तो इंतज़ार किस बात का है नया साल आने से पहले आप अपने लिए नया डायट प्लान बना लें लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि हमेशा आप अपनी डायट में जब भी कुछ नया शामिल कर रही हों तो उससे पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें। क्यों कि ये जरूरी नहीं जो आपके लिए healthy है वो सबके लिए भी healthy ही हो। हर किसी के शरीर में पाचन शक्ति अलग होती है इसलिए खाने-पीने की सलाह सुन लें जान लें लेकिन उसे अपनाने से पहले एक बार आप डॉक्टर से भी advice ले लें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।