प्रेग्नेंसी एक बहुत ही नाजुक और खास समय होता है, जहां मां और शिशु दोनों की सेहत का पूरा ध्यान रखना जरूरी होता है। इस दौरान महिलाओं को सही खानपान और पर्याप्त हाइड्रेशन पर ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि शरीर में पानी की कमी कई समस्याओं को जन्म दे सकती है। ऐसे में पानी के साथ-साथ नारियल पान को भी डाइट का हिस्सा बनाना एक हेल्दी और रिफ्रेशिंग विकल्प हो सकता है। आइए जानते हैं कि अगर कोई महिला प्रेग्नेंसी के दौरान नारियल पानी पीती हैं, तो इससे क्या क्या फायदे मिल सकते हैं।
प्रेग्नेंसी में नारियल का पानी पीने से क्या होता है?
प्रेग्नेंसी में कई महिलाओं को मॉर्निंग सिकनेस के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है। ऐसे में नारियल पानी में पोटेशियम, सोडियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं,जो शरीर को रीहाइड्रेट करते हैं और कमजोरी को दूर करने में मदद करते हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ने से पेट के वॉल्व ढीले हो जाते हैं, जिससे एसिडिटी और हार्ट बर्न की समस्या हो सकती है। नारियल पानी इस स्थिति को ठीक करने में मदद कर सकता है। यह गैस्ट्रिक जूस को नियंत्रित कर पेट में जलन और अपच से राहत दिलाता है।
नारियल पानी पीने से बेबी के विकास में मदद मिलती है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन सी जैसे पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत है, जो मां और बच्चे दोनों को फायदा पहुंचाता है।
प्रेग्नेंसी में हाई बीपी और प्री-एक्लेंपसिया की समस्या हो सकती है। ऐसे में नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित करता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है। कमजोरी महसूस नहीं होती है।
यह भी पढ़ें-50 के उम्र में नहीं दिखेगी चेहरे पर झुर्रियां, खाएं ये कोलेजन रिच 3 फूड्स
नारियल पानी में लॉरिक एसिड होता है जो शरीर में एंटी बैक्टीरियल गुणों को बढ़ाकर इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है।
अगर आप नारियल पानी को डाइट का हिस्सा बनाना चाहती हैं, तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उनके कहे मुताबिक आप इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-वसंत में पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं करेंगी परेशान, पिएं आंवला जूस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों