स्ट्रेस के कारण मेमोरी हो गई है खराब, इन टिप्स से मिलेगी मदद

क्या काम के तनाव में आपको भी भूलने की बीमारी हो रही है। क्या आप भी छोटी-छोटी बातें भूलने लगे हैं? आप एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-10, 17:29 IST
How to increase memory power naturally

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर दूसरा व्यक्ति तनाव से पीड़ित है। वहीं तनाव आपकी याददाश्त को प्रभावित करता है। इससे कॉग्निटिव फंक्शन पर काफी असर पड़ता है।पहले लोगों को बुढ़ापे में भूलने की बीमारी हुआ करती थी लेकिन आज नौजवानों को भी इसका सामना करना पड़ता है, इसके कारण लोगों का फोकस खराब होने लगता है,हर छोटी छोटी चीजें भूलने लगे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको हम एक्सपर्ट के बताए उन 3 चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आपकी मेमोरी बूस्ट हो सकती है। इस बारे में Dr.Priyanka Sehrawat, MBBS(Lady Hardinge Medical College) MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) जानकारी दे रही हैं।

मेमोरी बूस्ट करने के लिए ये टिप्स अपनाएं

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपकी मेमोरा खराब हो गई है तो आपको एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल, सब्जी या ड्राई फूड को डाइट में शामिल करना चाहिए।जैसे बेरीज, अखरोट, बादाम, संतरा वगैरह में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है यह ब्रेन सेल्स को बूस्ट करते हैं,बता दें कि एक उम्र के बाद ब्रेन सेल्स मरने लगते हैं। वहीं यह फ्री रेडिकल से भी बचाव करते हैं,न्यूरॉन टिशू पर ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं जिसके परिणामस्वरूप कॉग्निटिव फंक्शन में सुधार हो सकता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक मेमोरी को बूस्ट करने के लिए आपको नट्स, सीड्स, एवोकाडो का सेवन करना चाहिए। सरसों और नारियल के तेल से कुकिंग करनी चाहिए, इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और मोनोअनसैचुरेटेड एसिड होते हैं। इससे ऑक्सीडेटिव तनाव कम होता है,जिसे ब्रेन सेल्स हेल्दी होते हैं और आपके कॉग्निटिव फंक्शन में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस जर्नी में शामिल करें यह हरा जूस, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फायदा

इसके अलावा कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स को भी डाइट में शामिल करना चाहिए। एक्सपर्ट बताती हैं कि मस्तिष्क की कोशिकाओं को अपनी ऊर्जा के लिए ग्लूकोज के एक स्थिर स्रोत की जरूरत होती है आपका दिमाग इसे स्टोर नहीं कर सकता है ऐसे में होल ग्रेन का सेवन करने से आपको मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में शरीर को ठंडक और ताकत देगी घर पर बनी यह खास कुल्फी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP