बढ़ता वजन आजकल एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है। इसके कारण जहां फिगर खराब दिखता है, वहीं कई सारी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। मोटापे के कारण आपका डायबिटीज,हार्ट डिजीज के शिकार हो सकते हैं इसलिए वक्त रहते ही वजन घटाना ही बेहतर है। अगर आप भी वजन घटाने के लिए कोई बढ़िया विकल्प की तलाश में हैं तो हम आपको एक बहुत ही फायदेमंद जूस की जानकारी दे रहे हैं। इसे अगर आप रोजाना डाइट में शामिल करेंगे तो इससे आपका वजन कम हो सकता है। इस बारे में डायटिशीयन बिन्नी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं
वेट लॉस जूस बनाने की सामग्री
View this post on Instagram
- खीरा- आधा टुकड़ा
- अदरक - 1 इंच
- धनिया की पत्ती 10 से 12
- करी पत्ता 10
- आंवला- 1 बड़ा
- चिया सीड्स- 1 टेबलस्पून
- पुदीना की पत्ती- 10 से 12
- काल नमक- स्वादानुसार
- काली मिर्च -1 चुटकी
- ठंडा पानी
- एक चम्मच नींबू का रस
यह भी पढ़ें-जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए आजमाएं नानी मां का देसी नुस्खा
- वेट लॉस जूस बनाने की विधि
- इन सभी सामग्रियों को एक ब्लेंडर में डालें।
- इसमें 3 से 4 आइस क्यूब डाल कर चला दें।
- जब यह ग्राइंड हो जाए तो इसमें थोड़ा पानी मिलाकर गिलास में छान लें।
- तैयार है वेट लॉस जूस,आप इसका आनंद ले सकते हैं।
जूस में इस्तेमाल होने वाला खीरा, आंवला चिया सीड्स फाइबर का बेहतरीन स्रोत है जो आपको तृप्ति प्रदान करता है और लंबे वक्त तक आपको कुछ भी अनहेल्दी खाने से रोकता है। वहीं इसमें मौजूद अदरक फैट बर्निंग को उत्तेजित करता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है यह भी मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है। पुदीना पाचन को बढ़ावा देता है जो कि वजन घटाने में योगदान देता है।
यह भी पढ़ें-सिर दर्द से अक्सर रहते हैं बेचैन? एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स से दूर होगी परेशानी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों