herzindagi
image

थायराइड से परेशान महिलाएं डाइट में शामिल करें यह सलाद, कंट्रोल होंगे लक्षण

थायराइड हार्मोन को मैनेज करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करना जरूरी है। अगर आपको हाइपोथायराइड है, तो एक्सपर्ट के बताए इस सलाद को डाइट का हिस्सा बनाएं। इससे शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी भी पूरी होगी। 
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 20:26 IST

थायराइड की समस्या महिलाओं में आजकल काफी देखने को मिल रही है। यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि लाइफस्टाइल से जुड़ा एक डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर में थायराइड हार्मोन कम या ज्यादा हो जाता है और इसका असर शरीर के कई फंक्शन पर होता है। थायराइड हार्मोन की कमी या अधिकता के कारण हाइपोथायराइड या हाइपरथायराइड की दिक्कत होती है। इसे मैनेज करने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव बहुत जरूरी है। थायराइड हार्मोन को मैनेज करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करना जरूरी है। अगर आपको हाइपोथायराइड है, तो एक्सपर्ट के बताए इस सलाद को डाइट का हिस्सा बनाएं। इससे शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी भी पूरी होगी। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं

गर्मियों में थायराइड को मैनेज करने के लिए घर पर बनाएं यह हेल्दी सलाद

mahilaon mei thyroid ke lakshan karan or upchar

  • गाजर, विटामिन-ए से भरपूर होती है। यह थायराइड हार्मोन को मेटाबॉलाइज करने और थायराइड फंक्शन को सुधारने में मदद करती है।
  • चुकंदर, आयरन से भरपूर होती है। यह इंफ्लेमेशन को कम करती है और थायराइड फंक्शन को बेहतर बनाती है।
  • काले चने में आयरन और प्रोटीन होता है। यह थायराइड हार्मोन के प्रोडक्शन में मदद करता है।
  • कद्दू के बीज, जिंक से भरपूर होते हैं। ये इनएक्टिव टी4 थायराइड को एक्टिव टी3 थायराइड में बदलते हैं।
  • सूरजमुखी के बीजों में सेलेनियम होता है यह थायराइड ग्लैंड को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाते हैं और थायराइड हार्मोन के बदलाव में मदद करते हैं।
  • खीरे में विटामिन-सी होता है। यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करके, थायराइड हेल्थ को सुधारता है।
  • आयोडीन नमक थायराइड हार्मोन प्रोडक्शन में मदद करता है। यह हाइपोथायराइड के लिए बहुत जरूरी है।
  • काली मिर्च में पिपेरिन होता है। यह मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है और जरूरी न्यूट्रिएंट्स के शरीर में अब्जॉर्बशन में मदद करता है।
  • नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है। यह थायराइड फंक्शन के लिए जरूरी आयोडीन के शरीर में अब्जॉर्बशन को आसान बनाता है।
  • ऑलिव ऑयल, इंफ्लेमेशन को कम करता है और थायराइड हेल्थ को सुधारते हैं।

 यह भी पढ़ें- महिलाओं में तेजी से बढ़ती जा रही है थायराइड की समस्या, जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

हाइपोथायराइड में खाएं यह हेल्दी सलाद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt Manpreet kalra - Hormone Health Coach (@dt.manpreetkalra)

सामग्री

  • चुकंदर- आधा कप
  • गाजर- एक कप
  • खीरा- एक कप
  • अनार- आधा कप
  • काला चना- एक कप
  • कद्दू के बीज- 1 टेबलस्पून
  • सूरजमुखी के बीज- 1 टेबलस्पून
  • ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पून
  • नमक- चौथाई टीस्पून
  • काली मिर्च- चौथाई टीस्पून
  • नींबू- आधा

विधि

  • एक कटोरे में चुकंदर, गाजर, खीरा और अनार लें।
  • अब इसमें काला चना, कद्दू के बीज और सूरजमुखी के बीज डालें
  • ऑलिव ऑयल में नमक, मिर्च और नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इसे सलाद पर डाल दें।
  • आपका हेल्दी सलाद तैयार है।

 

यह भी पढ़ें- थायराइड की वजह से फूल जाता है महिलाओं का शरीर, वजन कम करने के लिए गेहूं की जगह खाएं इस आटे की रोटी


महिलाओं में थायराइड की समस्या काफी आम है। इसके लक्षणों और कारणों को समझना जरूरी है। साथ ही, इसे मैनेज करने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।