Healthy Snacks: ऑफिस में खाएंगी ये स्नैक्स तो एनर्जी नहीं होगी लो

अगर आप ऑफिस में काम के बीच अपनी एनर्जी को बनाए रखना चाहती हैं तो इन स्नैक्स का सेवन करना आपके लिए अच्छा होगा। 

healthy office snacks

ऑफिस में जब लगातार घंटों एक जगह बैठकर काम करना पड़ता है तो तन और मन दोनों में ही थकावट होती है। इतना ही नहीं, थकान के कारण उसकी फूड क्रेविंग्स भी बहुत अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में उसे कुछ अच्छा व टेस्टी खाने की इच्छा होती है। अधिकतर लोग इस स्थिति में चाय, कॉफी, मैगी, चिप्स या फिर जंक फूड का सेवन करते हैं। यह फूड आइटम्स आपकी क्रेविंग को भले ही शांत कर दें, लेकिन इससे आपकी एनर्जी लो हो जाती है।

कई बार तो ऑफिस में व्यक्ति को स्लीपी भी फील होता है। हो सकता है कि आप भी ऑफिस में हल्की भूख लगने पर ऐसा ही कुछ खाती हों। ऐसे में अब आपको अपने स्नैकिंग आइटम्स पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे स्नैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद ही हेल्दी होते हैं और काम के बीच भी आपकी एनर्जी को बनाए रख सकते हैं-

होममेड प्रोटीन बार

home made protein bar

जब ऑफिस के लिए हेल्दी स्नैकिंग की बात होती है तो यकीनन होममेड प्रोटीन बार को खाना एक अच्छा विचार हो सकता है। प्रोटीन रिच होने के कारण यह आपको कई घंटों तक फुल होने का अहसास करवाते हैं और लगातार एनर्जी भी देते हैं। यूं तो मार्केट में भी प्रोटीन बार मिलते हैं। लेकिन आप घर पर ही गुड़, बादाम, शहद, मुरमुरे और चने आदि के साथ एक हेल्दी प्रोटीन बार बना सकती हैं और उसे अपने ऑफिस ले जा सकती हैं।

मूंग दाल की चाट

ऑफिस में हल्की भूख के लिए मूंग दाल की चाट को खाना यकीनन एक अच्छा उपाय है। प्रोटीन से भरपूर दाल को सब्जियों और फलों के साथ मिक्स करके एक डिलिशियस और एनर्जी से भरपूर स्नैक तैयार किया जा सकता है। चूंकि यह रेसिपी कुछ ही वक्त में बन जाती है। इसलिए, आप इसे झटपट बनाकर अपने ऑफिस बैग में पैक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ये 5 हेल्दी स्नैक्स आपको दिनभर रखेंगे एनर्जेटिक

साथ में ले जाएं बेक्ड स्नैक्स

bread snacks

अमूमन यह देखने में आता है कि जब ऑफिस में हमें हल्की भूख लगती हैं तो ऐसे में लोग फ्राइड फूड खाना अधिक पसंद करते हैं। लेकिन इसके स्थान पर बेक्ड स्नैक्स को प्राथमिकता दें। यह आपकी फूड क्रेविंग्स को भी शांत करते हैं और साथ ही साथ पोषण व एनर्जी भी प्रदान करते हैं। मसलन, आप रागी चिप्स या बेक्ड सोया स्टिक्स को ऑफिस टाइम में खा सकती हैं।

ओटमील

healthy oatmeal

काम के दौरान अगर आप कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहती हैं तो ऐसे में अनस्वीटन्ड ओटमील का सेवन करें। दरअसल, प्लेन ओटमील में कार्ब्स और घुलनशील फाइबर अधिक मात्रा में होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, यह आपको लंबे समय तक एनर्जी भी प्रदान करते हैं।

ले जाएं एग सैंडविच

ऑफिस में मिड मील्स के दौरान एग सैंडविच का सेवन करने से बेहतर शायद ही कोई दूसरा ऑप्शन हों। आप अंडों को स्क्रैम्बल करके उसकी मदद से सैंडविच तैयार करें। चूंकि अंडों को प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है, इसलिए यह आपको लंबे समय तक एनर्जी प्रदान करते रहते हैं। आप अपने ऑफिस बैग में (धनिए-पुदीने की चटनी की रेसिपी) भी अवश्य पैक करें, ताकि सैंडविच के टेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सके।

इसे भी पढ़ें-काम पर रहते हुए भी अपनी डाइट को फॉलो करने के लिए इन हैक्स की लें मदद

तो अब आप भी इन स्नैक्स को अपने ऑफिस टाइम में खाएं और अपनी एनर्जी को लगातार बनाए रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP