आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव हो ही जाता है। तनाव के कारण अक्सर लोग एंग्जाइटी के शिकार हो जाते हैं। किसी काम को लेकर या किसी मीटिंग को लेकर अक्सर लोगों के मन में चिंता, डर और बेचैनी जैसी भावना उठती है। अगर आप भी एंग्जाइटी महसूस करते हैं तो घबराने की बात नहीं है आपको हम एक बेहद आसान सा नुस्खा बता रहे हैं जिसे अपनाने से आप अच्छा महसूस कर पाएंगे। इस बारे में एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
एक गिलास गर्म दूध पीने से एंग्जाइटी हो सकती है दूर
एक्सपर्ट बताती हैं कि जब कभी भी चिंता या बेचैनी महसूस हो तो आपको एक गिलास गर्म दूध का सेवन करना चाहिए, इससे आपकी सारी एंग्जायटी दूर हो जाएगी, आप रिलैक्स महसूस करें। दरअसल दूध में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है जो एक अमीनो एसिड है जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है। लेकिन शरीर इसे खुद नहीं बन सकता है, इसलिए हमें इसे आहार के माध्यम से प्राप्त करना पड़ता है। जब हम दूध का सेवन करते हैं तो ट्रिप्टोफैन सेरोटोनिन नामक रसायन में बदल जाता है जो मस्तिष्क में खुशी और संतोष का अहसास पैदा करता है। सेरोटोनिन हमारे मेंटल हेल्थ को नियंत्रित करता है। चिंता, अवसाद और तनाव को कम करने में मदद करता है। बता दें कि सेरोटोनिन को हैप्पी हार्मोन भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें-थायराइड लेवल को मैनेज करने के लिए पिएं यह चाय
एंग्जाइटी होने पर गर्म दूध का सेवन करना एक साधारण लेकिन प्रभावी तरीका साबित हो सकता है। इसके अलावा दूध पीने से आपकी ओवर ऑल हेल्थ को भी फायदा पहुंचता है। इससे नींद बेहतर होती है। जब आप पर्याप्त नींद लेते हैं तो इससे आप अच्छा फील करते हैं। आपकी मसल्स और हड्डियों में ताकत आती है। अगर आपको कभी ऐसा महसूस हो तो यह उपाय आजमा सकते हैं, हालांकि अगर आपको दूध से एलर्जी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी नुस्खा न अपनाएं
यह भी पढ़ें-खाने में जरूर इस्तेमाल करें लहसुन-अदरक, शरीर को मिलेंगे ये फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों