herzindagi
oats paneer and vegetable tikki for weight loss

वेट लॉस के लिए बोरिंग खाने की कीजिए छुट्टी, डिनर में बनाइए यह टेस्टी टिक्की

अगर आप वजन कम करने के लिए टेस्टी चीजों को अपनी प्लेट से दूर कर चुके हैं, तो यह स्वादिष्ट टिक्की आपके लिए ही है। इससे वजन भी कम होगा और हेल्थ भी बनी रहेगी।
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 10:10 IST

क्या आप भी वजन कम करने के लिए टेस्टी खाने को अपनी प्लेट से दूर कर चुके हैं?

क्या आप भी वेट लॉस में बोरिंग खाना खाकर बोर हो गए हैं?

क्या आपको भी लगता है कि हेल्दी डाइट और स्वाद का कोई मेल नहीं है?

तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। अक्सर लोगों का यह मानना होता है कि वजन कम करने के दौरान, स्वादिष्ट खाना नहीं खाया जा सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं है। वेट लॉस जर्नी में बेशक आपको हेल्दी खाना चाहिए। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आपका खाना बोरिंग या बेस्वाद होना चाहिए। यहां हम आपको एक खास टेस्टी टिक्की के बारे में बता रहे हैं, जो वेट लॉस में आपकी मदद कर सकती है। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

वजन कम करने के लिए खाएं ओट्स, पनीर और सब्जियों से बनी टिक्की (What is the best meal for Weight Loss) 

oats for losing weight

  • ओट्स में फाइबर अधिक मात्रा में मौजूद होता है। इससे मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है और पाचन मजबूत होता है।
  • यह कॉम्पलेक्स कार्ब्स और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है और ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है।
  • ओट्स में बीटा ग्लूकॉन होता है। यह खाने से निकलने वाले शुगर को धीमे-धीमे पचाने में मदद करता है।
  • पनीर में कैलोरी और फैट काफी कम होता है। इसमें प्रोटीन बहुत अधिक मात्रा में होता है।
  • 100 ग्राम पनीर में करीब 11 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।
  • इस टिक्की को खाने से पेट भरा हुआ रहता है और वेट लॉस में मदद मिलती है।
  • पनीर में आयरन और कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में होता है।
  • आप इस टिक्की में गाजर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, टमाटर और कॉर्न मिला सकती हैं।
  • सब्जियों में भी फाइबर अधिक होता है और इससे शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी मिलते हैं।

वेट लॉस के लिए कैसे तैयार करें हेल्दी टिक्की? ( What is the best dinner to lose weight)

weight loss tikki

  • ओट्स को पीसकर इसका पाउडर बना लें।
  • अब पनीर को कद्दूकस कर ले
  • आप इसमें कुछ भीगे हुए मखाने भी मिला सकती हैं।
  • सभी सब्जियों को बारीक काट लें।
  • एक कटोरे में पनीर, पिसे हुए ओट्स और सब्जियों को इकट्ठा कर लें।
  • आप बाइडिंग के लिए इसमें थोड़ा बेसन भी डाल सकती हैं।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर इसे टिक्की का शेप दें।
  • अब इसे बहुत कम घी में तवे पर सेक लें।
  • आपकी हेल्दी वेट लॉस टिक्की तैयार है।

 यह भी पढ़ें- तेजी से वेट लॉस करने में मदद कर सकता है ये हरे रंग का चूर्ण

यह भी पढ़ें- रोज खाली पेट पिएं इन दो पत्तियों का पानी, तेजी से कम होगा वजन

 

वेट लॉस के लिए, डिनर में यह हेल्दी और टेस्टी टिक्की खाएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।