अक्सर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ करते हैं, जबकि सेहत के लिहाज से ऐसा करना नुकसानदायक है। वहीं हम सब यह भी जानते हैं कि दिन की शुरुआत गर्म पानी या नट्स के साथ करना चाहिए। लेकिन इसके अलावा भी कुछ पौधों की पत्तियां हैं जिनका सेवन अगर सुबह खाली पेट किया जाए तो काफी फायदेमंद हो सकता है। इन पत्तियों को औषधीय गुणों का खजाना माना जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट लवलीन कौर से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
हेल्थ एक्सपर्ट लवलीन कौर की मानें तो सुबह खाली पेट नीम, करी, अजवाइन, तुलसी या सदाबहार के पत्तियों का सेवन करने से आपको काफी फायदा मिल सकता है। जानते हैं किसी तरह से सेहत को ये पत्तियां फायदा पहुंचाती हैं।
नीम लीव्स ( Neem Leaves)
नीम स्वाद में कड़वा जरूर होता है लेकिन उससे कहीं ज्यादा असरदार होता है। जी हां, नीम में बायो एक्टिव कंपाउंड होते हैं जो एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण प्रदर्शित करते हैं। ये आपके ब्लड को शुद्ध करता है जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं कोसों दूर हो सकती है।
करी लीव्स ( Curry Leaves)
एक्सपर्ट के मुताबिक इसका सेवन कम मात्रा में करके हजार फायदे पाए जा सकते हैं। इसके सेवन से बीपी और कोलेस्ट्रॉल को मैनेज किया जा सकता है। दरअसल इसमें एंटीऑक्सीडेंट काफी रिच मात्रा में होता है जो बीपी मैनेज करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें-दिवाली के बाद बॉडी डिटॉक्स और वेट लॉस के लिए फॉलो करें यह डाइट प्लान
अजवाइन की पत्तियां
अजवाइन की पत्तियों का सेवन करने से डाइजेशन से जुड़ी समस्या को आप अलविदा कह सकते हैं। इससे ब्लोटिंग की समस्या जादू की तरह गायब हो जाती है। दरअसल इसमें कुछ एक्टिव एंजाइम होते हैं जो डाइजेस्टिव सिस्टम के फंक्शनिंग को बढ़ाते हैं। इससे सूजन और अपच की समस्या से राहत मिलती है।
तुलसी की पत्तियां ( Tulsi Leaves)
View this post on Instagram
तुलसी अपने एडेप्टोजेनिक गुणों के लिए जानी जाती है, जो शरीर को तनाव के अनुकूल बनाने और प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद करती है। रोजाना खाली पेट इसका सेवन करते हैं तो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है और बीमारियों की चपेट में आने का खतरा काफी कम हो जाता।
सदाबहार लीव्स
सदाबहार में अल्कलॉइड्स होते हैं। इनमें कैंसर विरोधी गुण पाए जाते हैं नियमित रूप से इसका सेवन करने पर आप सुरक्षित रहते हैं।
यह भी पढ़ें-इन वजहों से इंटरमिटेंट फास्टिंग से नहीं मिलता रिजल्ट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों