इन वजहों से इंटरमिटेंट फास्टिंग से नहीं मिलता रिजल्ट

अगर आप वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रही हैं और आपको रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

losing weight while ifasting

आज के समय में लोग वजन कम करने के लिए तरह-तरह की डाइट फॉलो करते हैं। इसमें इंटरमिटेंट फास्टिंग डाइट बहुत अधिक पॉपुलर है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो करके बहुत अच्छे रिजल्ट पाए हैं। यह एक ऐसी डाइट है, जिसमें आपको खाने की टाइमिंग का खासतौर पर ध्यान रखना होता है। मसलन, खाने का एक ईटिंग विंडो पीरियड होता है, जिसमें लोग अपने मील लेते हैं। वहीं, फास्टिंग पीरियड में कुछ नहीं खाना होता है।

यह एक ऐसी डाइट है, जो सिर्फ वेट लॉस के अलावा अन्य भी कई लाभ पहुंचाती है। लेकिन अगर लंबे समय से इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो करने के बाद भी आपको मनचाहे रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं, तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बता रहे हैं-

टाइम को लेकर कंसिस्टेंट ना होना

Intermitte fasting tips

अमूमन लोग सप्ताह में एक दिन चीट मील लेते हैं और उस दौरान वे कभी भी और कुछ भी खा लेते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको रिजल्ट नहीं मिलते हैं। भले ही आप सप्ताह में एक दिन चीट मील लेते हैं तो भी आपको उसे अपने ईटिंग विंडो में ही खाना चाहिए। अगर आप अपनी टाइमिंग्स को लेकर गड़बड़ करते हैं या फिर फास्टिंग पीरियड में खाते हैं तो आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।

कैलोरी काउंट में गड़बड़ करना

यूं तो इंटरमिटेंट फास्टिंग में आप ईटिंग विंडो में खाना खाते हैं। लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप उस दौरान कुछ भी खा (इंटरमिटेंट फास्टिंग टिप्स) लें। अगर आप उस दौरान ऑयली या फ्राइड फूड खाते हैं या फिर लगातार मेंटेन कैलोरी से अधिक लेते हैं तो इससे आपका वजन कभी भी कम नहीं हो पाता है।

पोषक तत्वों पर ध्यान ना देना

Eat good food

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान आपको यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आप क्या खा रहे हैं। अगर आपके खाने की थाली में जरूरी पोषक तत्व नहीं है तो आपका पेट तो भर जाता है, लेकिन शरीर में वह बदलाव नहीं होते हैं, जिसकी आपने उम्मीद की होती है। हमेशा इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान बैलेंस मील लेने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: वेट लॉस के लिए पॉपुलर इंटरमिटेंट फास्टिंग से मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे

वाटर इनटेक को नजरअंदाज करना

Expert tips

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान आपको अपने खाने के साथ-साथ वाटर इनटेक पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बार लोग यह सोचते (इंटरमिटेंट फास्टिंग हैक्स) हैं कि वे फास्टिंग पीरियड में पानी भी नहीं पी सकते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। इससे आपकी बॉडी डिहाइड्रेटेड हो जाती है। जिससे सेहत पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है। यहां तक कि वेट लॉस करना भी काफी मुश्किल हो जाता है।

एक्सरसाइज ना करना

इंटरमिटेंट फास्टिंग से अगर आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो हो सकता है कि आप एक्सरसाइज ना कर रहे हो। हर दिन एक्सरसाइज ना करने से आपकी बॉडी एक्टिव नहीं रहती है और साथ ही आपको वह रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं, जिसकी आपने उम्मीद की थी।

बहुत अधिक तनाव

Stress level

कई बार अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बहुत अधिक सोचते हैं और हमेशा तनाव में रहते हैं। कुछ लोगों की नींद पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में बहुत अधिक तनाव या फिर नींद की कमी के कारण इंटरमिटेंट फास्टिंग उतनी इफेक्टिव नहीं होती है। इसलिए, आप खुद को रिलैक्स रखने की कोशिश करें। साथ ही, रात में 7-8 घंटे की क्वालिटी स्लीप लें।

इसे भी पढ़ें: वेट लॉस के लिए कर रही हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग तो बचें इन मिसटेक्स से

कुछ मेडिकल कंडीशन

कई बार कुछ मेडिकल कंडीशन या फिर दवाओं का नियमित रूप से सेवन करने से भी वजन कम करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहे हैं तो भी ये मेडिकल कंडीशन आपके मेटाबॉलिज्म को इंप्रूव नहीं होने देती हैं। इसलिए, इस स्थिति में आपको किसी अनुभवी डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP