herzindagi
how to deal with hunger

इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो करने में आ रही है परेशानी तो ये टिप्स आएंगे काम

अगर आप हेल्दी रहने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो कर रही हैं और उसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपके बेहद काम आएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-10-15, 08:47 IST

आज के समय में लोग खुद को फिट रखने के लिए तरह-तरह की डाइट फॉलो करते हैं। इन्हीं में से एक है इंटरमिटेंट फास्टिंग, जो पिछले कुछ सालों में बहत अधिक पॉपुलर हुई है। खासतौर से, जो लोग हेल्दी तरीके से अपना वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग करना यकीनन काफी अच्छा विचार है। इंटरमिटेंट फास्टिंग आपकी इंसुलिन सेंसेटिविटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ हार्ट हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर डालता है।

बहुत से लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं, लेकिन यह देखने में आता है कि उन्हें इसे फॉलो करने में परेशानी होती है। फास्टिंग पीरियड के दौरान उन्हें भूख लगती है या फिर तरह-तरह के फूड खाने की क्रेविंग्स होती है। जिससे इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो करना मुश्किल हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप इंटरमिटेंट फास्टिंग को आसान बना सकती हैं-

अपनाएं 12:12 रूल

Why do I struggle with intermittent fasting

अमूमन यह देखने में आता है कि लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हुए विंडो पीरियड काफी कम रखते हैं और फास्टिंग पीरियड ज्यादा होता है। जिससे उनके लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, अगर आप बिगनर है तो ऐसे में आप 12:12 रूल को अपनाएं। इससे आप 12 घंटे फास्टिंग करते हैं और 12 घंटे विंडो पीरियड होता है। जब आप धीरे-धीरे कंफर्टेबल होते जाते हैं तो आप अपने फास्टिंग पीरियड को बढ़ा सकते हैं। 

मील करें प्लॉन

intermittent fasting tips

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान अक्सर क्रेविंग्स इसलिए भी होती है, क्योंकि हम अपने मील प्लॉन नहीं करते हैं। ऐसे में हम कुछ भी खा लेते हैं। यहां आपको यह समझना चाहिए कि विंडो पीरियड का मतलब यह नहीं है कि आप कभी भी कुछ भी खाना शुरू कर दें। इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए, इंटरमिटेंट फास्टिंग को आसान बनाने के लिए हर दिन अपना मील प्लॉन करें।

यह भी पढ़ें- 2 से 3 किलो वजन तेजी से होगा कम, अपनाएं ये आसान हैक्‍स

शेड्यूल के अनुसार करें एडजस्ट

intermittent fasting hunger tips

हर इंसान का काम और शेड्यूल काफी अलग होता है। ऐसे में आप किसी एक रूल पर स्टिक नहीं हो सकते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपने शेड्यूल के अनुसार एडजस्ट करें। ऐसी विंडो चुनें जो आपके लाइफस्टाइल के लिए बेहतर काम करे। इंटरमिटेंट फास्टिंग को जब आप अपने वर्क शेड्यूल व ईटिंग हैबिट्स के अनुसार एडजस्ट करते हैं तो इससे उसे फॉलो करना काफी आसान हो जाता है।

प्रोटीन व फाइबर रिच हो आपका फूड

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान अगर आपको बार-बार भूख लगती है तो ऐसे में उसे बैलेंस करने का तरीका है कि आप डाइट में प्रोटीन इनटेक को बढ़ाएं। यह ब्लड शुगर को स्टेबलाइज करने और हंगर हार्मोन को बैलेंस करता है, जिससे फास्टिंग पीरियड को मैनेज करना आसान हो जाता है। साथ ही साथ, फाइबर फूड शुगर क्रेविंग्स को रोकने में मदद करता है। फाइबर आपके पेट में अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देने में भी मदद करता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह भी पढ़ें- इंटरमिटेंट फास्टिंग और ट्रेडिशनल फास्टिंग में क्या होता है अंतर? एक्सपर्ट से जानें

 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।