मूड ऑफ रहता है? डाइट में शामिल करें ये फूड्स, खुशी से झूमने लगेगा मन

क्या आपने कभी अपना फेवरेट फूड खाने के बाद थोड़ा बेहतर महसूस किया है? अगर हां, तो आइए ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में जानते हैं, जिन्‍हें दिमाग और मूड को बेहतर बनाने के लिए आपको डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
mood boosting foods for happiness

आपने सुना होगा कि जैसा अन्न वैसा मन। अगर आप अच्‍छी डाइट लेंगी, तो शरीर मजबूत बनेगा और फिटनेस अच्‍छी होगी। क्‍या आप जानती हैं कि आपके खान-पान का असर मानसिक सेहत पर भी पड़ता है। खाने-पीने की चीजों में मौजूद जरूरी विटामिन्‍स, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्‍व से मूड अच्छा रहता है। इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे मूड बूस्‍टिंग फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से मन-ब्रेन पर काफी अच्‍छा असर पड़ता है। इन फूड्स के बारे में हमें एलाईव हेल्थ की न्यूट्रिशनिस्ट और योगा ट्रेनर तान्या खन्ना बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''हमारी आंत और ब्रेन एक-दूसरे के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं। इसका मतलब है कि हम जो खाते हैं, उसका असर सिर्फ हमारे शरीर पर ही नहीं पड़ता है, यह हमारे दिमाग और मूड पर भी असर डालता है।''

ट्रिप्टोफैन से भरपूर फूड्स

banana for happiness

ट्रिप्टोफैन एक अमिनो एसिड है, जो सेरोटोनिन, "हैप्पी हार्मोन" के प्रोडक्शन में मदद करता है। हैप्पी हार्मोन, जिसे फील-गुड हार्मोन भी कहते हैं। यह शरीर में खुशी, संतुष्टि और सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाता है। इसलिए, एसिड को बढ़ाने के लिए डाइट में केला, दूध, दही, मूंगफली, पनीर आदि को जरूर शामिल करें।

इसे जरूर पढ़ें: क्या बात-बात पर करता है आपका रोने का मन? तो शरीर में हैप्पी हार्मोन बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

ओमेगा-3 फैटी एसिड

ओमेगा-3 फैटी एसिड ब्रेन के कामो के लिए बहुत अच्‍छा होता है और यह डिप्रेशन के लक्षणों को कम करता है। इस पोषक तत्‍व की कमी से तनाव महसूस होने लगता है। इसलिए, अलसी, अखरोट, सरसों का तेल और रोहू जैसी फैटी फिश डाइट में जरूर शामिल करें।

मैग्नीशियम और फोलेट से भरपूर फूड्स

magnesium rich for happiness

मैग्नीशियम मूड को कंट्रोल करने में मदद करता है और फोलेट सेरोटोनिन के प्रोडक्‍शन में मदद करता है। यह दोनों चीजें भुने हुए काले चने, कद्दू के बीज, पत्तेदार सब्जियां (पालक, मेथी), साबुत अनाज, संतरा और नींबू जैसे खट्टे फल आदि में भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं।

कैफीन

कैफीन की थोड़ी-सी मात्रा सतर्कता और मूड को बेहतर बना सकती है, लेकिन बहुत ज्यादा कैफीन चिंता को बढ़ा सकती है। इसलिए, सीमित मात्रा में ही कैफीन का सेवन करें।

डार्क चॉकलेट

chocolate for happiness

डार्क चॉकलेट डोपामाइन और सेरोटोनिन दोनों के लेवल को बढ़ा सकती है। ये दोनों तत्‍व ब्रेन को शांत रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, कोको फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होता है, जिससे ब्रेन सेल्स को बूस्ट किया जाता है। लेकिन, डार्क चॉकलेट सेवन सीमित मात्रा में ही किया जाना चाहिए। एक्‍सपर्ट का कहना है कि 70% या उससे ज्‍यादा कोको वाली चॉकलेट ही चुनें।

इसे जरूर पढ़ें: क्या वाकई स्ट्रेस और घबराहट को कम कर सकती है डार्क चॉकलेट? डॉक्टर से जानें

फलों, सब्जियों, हेल्‍दी फैट और प्रोटीन से भरपूर डाइट आपके शरीर को पोषण देने के साथ ही मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अच्‍छी होती है। इन फूड्स के अलावा खाने से जुड़ी कुछ बातों का ध्‍यान रखें। सिर्फ इतना ही नहीं है कि आप क्या खाते हैं, बल्कि यह भी मायने रखता है कि आप कैसे खाते हैं। धीरे-धीरे खाएं, अपने भोजन का स्वाद लें और अपने शरीर के भूख के संकेतों को सुनें।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP