herzindagi
image

चीट मील के चक्कर में कहीं हफ्तेभर की मेहनत ना हो जाए खराब, इन ट्रिक्स की मदद से अपने फेवरेट फूड को बनाएं हेल्दी

चीट मील पर हम सभी अपनी फेवरेट फूड आइटम को खाना चाहते हैं, लेकिन इसके चक्कर में अक्सर हफ्तेभर की मेहनत यूं ही खराब हो जाती है। हालांकि, कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने फेवरेट फूड को टेस्टी और हेल्दी बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-31, 09:00 IST

फिट और हेल्दी रहने के लिए हम सभी किसी ना किसी तरह की डाइट को फॉलो करते हैं, जिसमें कुछ खास तरह की फूड आइटम्स को खाने से परहेज करते हैं। कभी-कभी अपने फेवरेट फूड को भी छोड़ देते हैं। लेकिन जब चीट मील की बारी आती है तो हम अपने उस फेवरेट फूड का पूरी तरह से लुत्फ उठाना चाहते हैं। हालांकि, बाद में अपनी डाइट या हेल्थ गोल्स के बारे में सोचकर मन में एक गिल्ट का अहसास होता है। हमें लगता है कि चीट मील के चक्कर में हमने अपने सभी गोल्स और हफ्तेभर की मेहनत को बस यूं ही बर्बाद कर दिया। लेकिन एक सच यह भी है कि अपने फेवरेट फूड से हमेशा के लिए दूरी बना पाना संभव नहीं है।

अब ऐसे में क्या किया जाए? अब जरूरत है थोड़ी स्मार्टनेस दिखाने की। अगर आप कुछ हेल्दी स्विच करती हैं तो ऐसे में आप अपने फेवरेट फूड का लुत्फ भी उठा पाएंगी और आपकी हफ्तेभर की मेहनत भी खराब नहीं होगी। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रही हैं, जो आपके फेवरेट फूड को हेल्दी बनाने में आपकी मदद करेंगे-

प्रोटीन कंटेंट बढ़ाने की कोशिश करें

अगर आप अपनी फेवरेट डिश का प्रोटीन कंटेंट बढ़ाती हैं तो इससे ना केवल आपका पेट जल्दी भरता है, बल्कि इससे क्रेविंग्स को कंट्रोल रखने में भी मदद मिलती है।

2 - 2025-08-20T170913.889

इसलिए, कोशिश करें कि अपने फेवरेट पास्ता या पिज़्ज़ा में पनीर, टोफू या उबले अंडे आदि को शामिल करें। वहीं, अगर आप स्नैक्स खाना चाहती हैं तो उसमें स्प्राउट्स या छोले आदि को शामिल करें।

तेल की क्वांटिटी करें कम

जब भी आप अपने फेवरेट फूड को बनाएं तो उसमें तेल की क्वांटिटी को कम करने की कोशिश करें। मसलन, अगर आप टिक्की बना रही हैं तो ऐसे में उसे डीप फ्राई करने की जगह नॉन-स्टिक पैन का इस्तेमाल करें। इसी तरह, अगर आप समोसे या पकौड़े बनाना चाहती हैं तो ऐसे में एयर फ्रायर का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। कोशिश करें कि आप रिफाइंड ऑयल की जगह ऑलिव ऑयल, एवोकाडो ऑयल या नारियल तेल आदि का इस्तेमाल करें। 

यह भी पढ़ें :  फाइबर रिच डाइट से सिर्फ मोटापा ही नहीं, ये गंभीर रोग भी रहते हैं दूर

फाइबर बढ़ाने की करें कोशिश

जब आप अपनी फेवरेट डिश बना रही हैं तो कोशिश करें कि वह सिर्फ और सिर्फ टेस्टी ही ना हो, बल्कि इसके साथ-साथ उसमें फाइबर कंटेंट भी अच्छा हो। फाइबर ना केवल डाइजेशन में मदद करता है, बल्कि इससे आपका पेट भरा भी रहता है। इसलिए, अपनी डिश में ज्यादा से ज्यादा सब्जियों को शामिल करें।

यह भी पढ़ें :  फाइबर इनटेक बढ़ाकर भी रखा जा सकता है दिल का ख्याल, जानिए कैसे

वहीं, अगर आप डेजर्ट या ब्रेकफास्ट रेडी कर रही हैं तो ऐसे में आपको फल या बीज आदि को शामिल करना चाहिए। वहीं, सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।

1 - 2025-08-20T170912.348

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-  freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।