herzindagi
makhne fox nut navratri main

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में खाती हैं मखाने तो इसके फायदे और नुकसान जरूर जान लें

Chaitra Navratri 2023: क्या आपको मखाना खाने के फायदों के बारे में जानकारी है? क्‍या आप जानती हैं कि जरूरत से ज्‍यादा मखाने खाने से आपकी हेल्‍थ को नुकसान भी हो सकता है?
Editorial
Updated:- 2023-03-21, 17:29 IST

मखाना, जिसे आप फॉक्स-नट के नाम से भी जानते हैं। नवरात्रि में ज्‍यादातर महिलाएं इसे खाना पसंद करती हैं क्‍योंकि एक तो इससे पेट भर जाता है दूसरा आपको कई तरह के पोषक तत्‍व भी मिल जाते हैं। जी हां मखाना भारत में प्राचीन काल से ही व्रत व धार्मिक त्‍योहारों में इस्तेमाल होने वाला फूड है। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। परंतु क्या आप जानते हैं, यह पौष्टिक तत्वों में ड्राई फ्रूट में बादाम और अखरोट से भी अच्‍छा होता हैं। जी हां मखाने में मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस अधिक मात्रा में पाए जाते है। यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयरन और जिंक का भी एक अच्छा स्रोत हैं। जबकि इसमें सैचुरेटेड फैट, सोडियम और कोलेस्ट्रॉल जैसे तत्व बहुत ही कम होते है। मखाना में फाइबर भी अधिक मात्रा में पाया जाता है। और इसका इस्तेमाल मेडिसिन और डिश में भी किया जाता है।

ये तो हम सभी जानती हैं कि नवरात्रि में ड्राई फ्रूट खाना हेल्‍थ के लिए फायदेमंद होता है। बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू और किशमिश खाने के फायदों के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपको मखाना खाने के फायदों के बारे में जानकारी है? और क्‍या आप जानती हैं कि जरूरत से ज्‍यादा मखाने खाने से आपकी हेल्‍थ को नुकसान भी हो सकता है? अगर नहीं तो आइए डाइटिशियन न्‍यूट्रिशनिस्‍ट राधिका से इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ऐसी 6 चीजें जिन्हें नवरात्रि में खाना माना जाता है शुभ

ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करें

पोटेशियम से भरपूर और कम मात्रा में सोडियम होने के कारण यह हाई ब्‍लडप्रेशर से परेशान महिलाओं लिए बहुत अच्‍छा होता है। जी हां ये ब्‍लड सर्कुलेशन सही करके ब्‍लड के प्रेशर को कम करता है और हाई बीपी से राहत दिलाता है। यह मानव शरीर के सही ब्‍लड प्रेशर लेवल को बनाए रखने और कंट्रोल करने में भी अच्‍छा है।

makhne fox nut navratri inside

एंटी एजिंग भी है यह सुपरफूड

मखाने में मौजूद फ्लेवोनाइड्स एंटी-ऑक्‍सीडेंट होता है। यह फ्री रेडिकल्‍स से लड़ता है और एंटी एजिंग प्रोसेस को धीमा करता है। जी हां मखाने खाने से उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे झुर्रिया और बालों को सफेद होना कम होता है।

वजन घटाने के लिए

इसमें उच्च फाइबर और फैट कम होता है। इसके अलावा, क्‍योंकि मखाने को ग्लिसेमिक इंडेक्स में कम माना जाता है, इसलिए यह आपको पूर्ण होने की भावना देते है और यहां तक कि वजन घटाने मे भी मदद करते है। मखाना में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है, जो आपके बॉडी फैट को कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से एक कटोरे मखाने को स्नैक के तौर पर खाने से वजन कम हो सकता है।

हार्ट के लिए फायदेमंद

मखाने में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम होता है। मैग्नीशियम ब्‍लड, ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों के सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। मैग्नीशियम और फोलेट की पोषण संबंधी सामग्री कोरोनरी हार्ट डिजीज और अन्य हार्ट संबंधी प्रॉब्‍लम्‍स से जुड़े जोखिम को कम करती है।

अच्‍छी नींद का वरदान

यह अनिद्रा संबंधी प्रॉब्‍ल्‍म्‍स का प्रभावी ट्रीटमेंट हैं। यह स्‍ट्रेस को दूर कर एक शांतिपूर्ण निंद्रा दिलाने में सहायक है। इसमें शान्ति के गुण पाएं जाते हैं जो बेचैनी व घबराहट को भी कम करने में लाभदायक हैं। मखाना एक प्राकृतिक शामक है जो अनिंद्रा को दूर रखता है। मखाने का सेवन करने से आपकी नर्वस को आराम मिलता है और आपको बेहतर नींद आती है। यह ब्‍लड वेसल्‍स की प्रसार प्रक्रिया में भी मदद करते हैं और अच्छा महसूस करवाने में मदद करते हैं, ऐसा isoquinoline alkaloids की उपस्थिति के कारण होता है।

makhne fox nut navratri inside

इसे जरूर पढ़ें:इस बार व्रत रखने से पहले जरूर जान लें कुट्टू के आटे के फायदे

लूज मोशन का इलाज

लूज मोशन होने पर अक्‍सर मेरी मां मुझे कच्‍चे मखाने खाने के लिए कहती हैं। और इसे खाने के बाद सच में लूज मोशन ठीक हो जाते हैं। जी हां मखाने में एक ऐसा गुण होता है जो लूज मोशन को ठीक करने में मदद करता है। घी में भुने हुए मखाने खाने से दस्त में लाभ मिलता है। अगर आप लंबे समय तक दस्त से पीड़ित हैं, तो मखाना खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में कास्टिक गुण होते हैं जिन्हें लूज मोशनको ठीक करने में और भूख बढ़ने में फायदेमंद माना जाता है।

मखाने खाने के साइड इफेक्‍ट

मखाने की तासीर ठंडी होती है। इसे गर्मियों और सर्दियों दोनों मौसम में खाया जा सकता है। लेकिन इसे बहुत ज्‍यादा खाने से बचें, इससे बॉडी में कई तरह की प्रॉब्‍लम्‍स हो सकती है।

एलर्जी
बहुत ज्‍यादा मखाने खाने से आपको एलर्जी हो सकती है। इसलिए अगर आपको कोई भी लक्षण देखते हैं, तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

makhne fox nut navratri inside

कब्‍ज
कब्ज में इसका ज्‍यादा इस्तेमाल करने से आपको कब्जकी समस्‍याहो सकती है।



ब्‍लड शुगर
डायबिटीज रोगी जो पहले से ही इंसुलिन पर हैं, उन्हें इसे खाने से पहले चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए, क्योंकि यह ब्‍लड में शुगर के लेवल को कम करने का प्रयास करता है।
आप इसका सेवन लंबी अवधि के लिए भी कर सकती है। नवरात्रि के साथ-साथ फटाफट इसे अपनी डेली रूटीन में शामिल कीजिए और इसके हेल्‍थ बेनिफिट्स का फायदा उठाइए। प्रतिदिन मखाने का 25 ग्राम लेने से बॉडी निरोग रहती है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।